IPS Officer Transfer: यूपी में देर रात 11 जिलों के कप्तान बदलें, कानपुर में नए आईजी, 18 आईपीएस का तबादला

लखनऊ, BNM News: IPS Officer Transfer:उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से तबादला एक्सप्रेस चली है। आईएएस अधिकारियों के बाद अब 11 जिलों के कप्तान समेत 18 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। गुरुवार शाम को प्रशासन की ओर से इसकी सूची जारी कर दी गई है। इनमें मुजफ्फरनगर, चित्रकूट, बहराइच, लखनऊ, सिद्धार्थनगर के पुलिस अधीक्षकों का ट्रांसफ़र कर दिया गया है।

एसपी रेलवे लखनऊ देवरंजन वर्मा को एसपी बलिया, एसपी एटीएस अभिषेक सिंह को एसपी मुजफ्फरनगर,एसपी मुजफ्फरनगर संजीव सुमन को एसएसपी अलीगढ़, एसपी चित्रकूट वृंदा शुक्ला को बहराइच, एसपी बहराइच प्रशांत वर्मा को रेलवे लखनऊ, पुलिस उपायुक्त लखनऊ अपर्णा रजत कौशिक को एसपी कासगंज बनाया गया है। एसपी सिद्धार्थनगर अभिषेक अग्रवाल को एसपी रायबरेली, एसपी श्रावस्ती प्राची सिंह को एसपी सिद्धार्थनगर, एसपी कासगंज सौरभ को एसपी फिरोजाबाद, एसपी रायबरेली आलोक प्रियदर्शी को एसपी बदायूं, एसपी कानून-व्यवस्था अरुण सिंह को एसपी चित्रकूट, एसपी स्थापना (लीगल एवं पालिसी) घनश्याम को एसपी श्रावस्ती बनाया गया है।

कलानिधि नैथानी डीआईजी झांसी रेंज बनाए गए

प्रशांत कुमार द्वितीय को आईजी ईओडब्ल्यू, जोगेंद्र कुमार को आईजी कानपुर रेंज, डीआईजी वाराणसी अखिलेश चौरसिया को डीआईजी भ्रष्टाचार निवारण, एसएसपी अलीगढ़ कलानिधि नैथानी को डीआईजी झांसी रेंज, एसपी बलिया एस. आनंद को डीआईडी एसटीएफ,एसपी बदायूं के पद पर तैनात ओम प्रकाश सिंह को प्रोन्नति के बाद डीआईजी वाराणसी रेंज बनाया गया है। बता दें कि इसके पहले नए साल की शुरुआत के साथ ही योगी सरकर ने सात वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों की जिम्मेदारियों में फेरबदल किया था। इसमें सबसे ज्यादा चर्चा कानपुर के पुलिस कमिश्नर डॉ.आर.के स्वर्णकार के तबादले को लेकर थी जिन्हें एडीजी एपीटीएसी सीतापुर के तौर पर नई तैनाती दी गई। सीनियर आईपीएस अखिल कुमार को उनकी जगह कानपुर का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया। अब कानपुर को नए आईजी रेंज भी मिल गए हैं।

यह भी पढ़ेंः ODOP के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए UP सरकार को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed