नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता:पेरिस ओलिंपिक में 89.45 मीटर का थ्रो फेंका; पाकिस्तान के अरशद नदीम ने जीता गोल्ड

Peris Olympics: पेरिस ओलिंपिक में भारतीय जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा का इवेंट शुरू हो गया है। नीरज का पहला थ्रो फाउल रहा। नीरज ने दूसरे प्रयास में सीजन बेस्ट 89.45 स्कोर किया। उन्होंने सीजन बेस्ट परफॉर्मेंस दिया। वे नंबर-2 पर हैं। वे तीसरे प्रयास में भी विफल रहे।

जेवलिन-थ्रो फाइनल के दौरान नीरज चोपड़ा।

पाकिस्तान के अरशद नदीम नंबर-1 हैं। उन्होंने 92.97 मीटर भाला फेंका। उन्होंने ओलिंपिक रिकॉर्ड बनाया।

पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 6 प्रयास में दो बार 90 मीटर से ज्यादा स्कोर किया।

26 साल के नीरज ने 2 दिन पहले क्वालिफिकेशन में पहले प्रयास में 89.34 मीटर भाला फेंका था और पहले स्थान पर रहे। भारत को उनसे गोल्ड मेडल की उम्मीद होगी। फाइनल में नीरज का मुकाबला ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स, जर्मनी के जूलियन वेबर और पाकिस्तान के अरशद नदीम से होगा।

इधर, भारतीय रेसलर अमन सहरावत मेंस रेसलिंग की फ्रीस्टाइल 57 kg कैटेगरी का सेमीफाइनल मैच हार गए हैं। उन्हें जापान के रे हिगुची ने 10-0 से हराया। अमन अब शुक्रवार को ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलेंगे।

यह भी पढ़ें-Paris Olympics 2024: खुद विनेश ने वजन कम करने को माना था चुनौती, मूल वजन से कम में खेल रही थीं फोगाट

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed