दोस्‍त की वर्दी चुराई, स्‍टार खरीदे और खुद को कर लिया तैनात, जूतों ने खोल दी फर्जी दरोगा की पोल

लखनऊ, बीएनएम न्यूजः कार शोरूम में दारोगा की वर्दी पहन रौब जमाने पहुंचे एक जालसाज का सामना जब असली पुलिस से हुआ तो उसकी सारी हेकड़ी निकल गई। शोरूम पहुंचे जालसाज सोमिल सिंह ने दारोगा की वर्दी पहनी थी और कंधे पर स्टार भी लगाए थे, लेकिन जूते पहनने के मामले में धोखा खा गया।

कार के दाम कम नहीं करने पर वह शोरूम संचालक को जेल भेजने की धमकी देने लगा तो कर्मचारियों ने पुलिस बुला ली। चिनहट थाने के दारोगा ने जब आरोपित को काले जूते पहने देखा तो उनको शक हुआ। पुलिस मैनुअल के अनुसार दारोगा और उसके ऊपर की रैंक के अधिकारियों को भूरे रंग के जूते पहनने होते हैं।

असली दारोगा जावेद ने आरोपित से तैनाती के बारे में पूछा तो उसने बताया कि उसकी पोस्टिंग बाराबंकी में है। जब कुछ अन्य सवाल पूछे तो उसके पसीने छूटने लगे। भेद खुलने पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एडीसीपी पूर्वी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जालसाज सोमिल सिंह बहराइच के राम गांव का रहने वाला है।

ऐसे बन गया फर्जी दरोगा

पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसे क्रेटा कार खरीदनी थी। सोचा कि वर्दी पहनकर शोरूम जाएगा तो कर्मचारियों को रौब में लेकर रुपये कम करा लेगा। इसलिए कैंट थाने में तैनात अपने मित्र सिपाही की वर्दी चुपके से ले आया था। चारबाग से स्टार खरीदे और कंधे पर लगाकर दारोगा बन गया।

जूते उसने काले ही पहन लिए। इंस्पेक्टर चिनहट अश्वनी चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपित से पूछताछ की जा रही है। कैंट थाने के सिपाही को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। बहराइच से पता किया जा रहा है कि उसका कोई आपराधिक इतिहास तो नहीं है।

ये नहीं तो समझो दारोगा फर्जी

दारोगा की वर्दी में दो सुनहरे सितारे होते हैं। ब्राउन जूते पहनने होते हैं। साथ ही वर्दी में लाल और नीले रंग के फीते भी लगे होते हैं। इनमें से एक भी चीज दारोगा की वर्दी में नहीं है, तो यह समझ लें कि उसने गलत वर्दी पहन रखी या वह फर्जी दारोगा है।

यह भी पढ़ेंः कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ पर चली सेंसर की कैंची, तीन कट के साथ किया पास

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed