Swati Maliwal: स्वाति मालीवाल के बयान से मुश्किल में अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव, एफआइआर में विभव कुमार का नाम
नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज : Swati Maliwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर अपने साथ हुई बदसुलूकी के मामले में आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने आखिरकार तीन दिन बाद पुलिस को लिखित शिकायत दे दी। स्वाति ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर आए पुलिस अधिकारियों को करीब साढ़े चार घंटे तक विस्तार से आपबीती बताई। ढाई पेज की शिकायत में उन्होंने बताया कि विभव कुमार ने बहुत बुरी तरीके से काफी देर तक पिटाई की। उन्हें थप्पड़ व लातों से मारा। पेट में भी लात मारी और शरीर के अन्य हिस्से पर चोट पहुंचाई। इतना पीटा कि वह अचेत हो गईं।
कई धाराओं में दर्ज किया गया मामला
पुलिस के अनुसार, सिविल लाइंस थाने में विभव के खिलाफ धारा 354, 323, ,506 और 509 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच में जिन अन्य लोगों की भूमिका सामने आएगी, उन्हें भी आरोपित बनाया जाएगा। साजिश के एंगल पर भी पुलिस जांच करेगी। इस बीच, राष्ट्रीय महिला आयोग ने मामले का संज्ञान लेते हुए विभव कुमार को नोटिस भेज उन्हें शुक्रवार सुबह 11 बजे सरिता विहार स्थित आयोग के कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया है।
#WATCH | Delhi Police team arrives at the residence of AAP Rajya Sabha MP Swati Maliwal.
Bibhav Kumar has been accused of assaulting AAP MP Swati Maliwal at the CM's residence in Delhi. pic.twitter.com/d4HSu8hJSA
— ANI (@ANI) May 16, 2024
स्वाति मालीवाल ने विभव कुमार पर लगाए गंभीर आरोप
बता दें कि लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच आप की राज्यसभा सदस्य एवं दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने गत सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व उनके निजी सचिव विभव कुमार पर गंभीर आरोप लगाए थे। उस दिन सुबह नौ बजे मुख्यमंत्री आवास पहुंचीं स्वाति ने कुछ देर बाद ही पीसीआर को काल कर सूचना दी कि सीएम के कहने पर विभव कुमार ने मुझे बुरी तरह से पीटा है। स्वाति वहां से रोते हुए बाहर आईं और एक आटो में बैठकर सिविल लाइंस थाने पहुंचीं जहां उन्होंने एसएचओ को आपबीती बताई, लेकिन उन्होंने कोई लिखित शिकायत नहीं दी।
संजय सिंह ने स्वाति मालीवाल के साथ अभद्रता की बात कबूली
आम आदमी पार्टी ने पहले तो इस घटना को लेकर चुप्पी साधे रखी, लेकिन जब मामले ने तूल पकड़ा तो पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने घटना के दूसरे दिन मंगलवार को प्रेस कान्फ्रेंस कर स्वीकार किया कि केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार ने स्वाति के साथ अभद्रता की थी। कहा कि सीएम ने घटना का संज्ञान लेते हुए सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। स्पष्ट किया कि आम आदमी पार्टी ऐसे लोगों का बिल्कुल समर्थन नहीं करती है। उधर, तीन दिन तक पुलिस अधिकारियों व मालीवाल के बीच फोन पर शिकायत देने के मसले पर बातचीत होती रही। अंततः गुरुवार को दोपहर करीब दो बजे स्पेशल सेल के एडिशनल पुलिस कमिश्नर प्रमोद सिंह कुशवाहा व उत्तरी जिले की एडिशनल डीसीपी अंजिता चेपियाला मालीवाल के दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित आवास पर बयान दर्ज करने पहुंचे। शाम साढ़े छह बजे दोनों अधिकारी वहां से निकले और पुलिस मुख्यालय पहुंचकर पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा को बयान के बारे में पूरी जानकारी दी। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस सीआरपीसी की धारा 161 के तहत मालीवाल का कोर्ट में भी बयान दर्ज करा सकती है।
मेरे साथ बहुत बुरा हुआ : स्वाति मालीवाल
पुलिस में बयान दर्ज कराने के कुछ देर बाद स्वाति मालीवाल ने इंटरनेट मीडिया एक्स पर पोस्ट कर अपनी बात कही। उन्होंने लिखा, मेरे साथ जो हुआ, वह बहुत बुरा था। मैंने पुलिस को बयान दे दिया है, आशा है कि उचित कार्रवाई होगी। पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं। जिन लोगों ने मेरे लिए प्रार्थना की, उनका धन्यवाद करती हूं। जिन लोगों ने यह कहकर चरित्र हनन करने की कोशिश की कि दूसरी पार्टी के इशारे पर ऐसा कर रही है, भगवान उन्हें भी खुश रखे। मालीवाल ने लिखा, देश में अहम चुनाव चल रहा है, स्वाति मालीवाल जरूरी नहीं है, देश के मुद्दे जरूरी हैं। भाजपा वालों से भी खास गुजारिश है कि इस घटना पर राजनीति न करें।
CLICK TO JOIN WHATSAPP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन