T20 Ranking: टी-20 रैंकिंग में आया बड़ा बदलाव, जानें कौन बल्लेबाज, गेंदबाज और आलराउंडर है शीर्ष पर

दुबई, एजेंसी : T20 Ranking: टी-20 विश्व कप में अफगानिस्तान की मजबूत शुरुआत ने टी-20 आलराउंडर रैंकिंग में बड़ा बदलाव किया है, जिसमें अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी ने शाकिब अल हसन को पछाड़ कर रैंकिग में नंबर एक आलराउंडर बन गए हैं। गुयाना में न्यूजीलैंड के विरुद्ध दो विकेट लेने वाले नबी ने दो स्थान की बढ़त के साथ शीर्ष स्थान कब्जाया। वहीं, शाकिब अब पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं। आस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस ने भी इस बदलाव का लाभ उठाते हुए तीन स्थान की बढ़त के साथ नंबर दो स्थान हासिल किया।

सूर्यकुमार यादव का शीर्ष स्थान पर कब्जा

इस बीच, भारत के सूर्यकुमार यादव ने टी-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में अभी भी शीर्ष स्थान पर कब्जा बना रखा है। पाकिस्तान के बाबर आजम तीसरे स्थान पर, इंग्लैंड के जोस बटलर पांचवें स्थान पर और आस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड शीर्ष 10 में शामिल हुए हैं। अफगानिस्तान के आरंभिक बल्लेबाज व विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज टी-20 विश्व कप में दो पारियों में 156 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के तौर पर सुर्खियां बटोर रहे हैं। उनके धमाकेदार प्रदर्शन ने उन्हें टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ 12वें स्थान पर पहुंचा दिया है।

राशिद खान तीसरे स्थान पर पहुंचे

इंग्लैंड के आदिल राशिद 707 अंकों के साथ शीर्ष हैं। वहीं श्रीलंका के हसरंगा 676 नंबर के साथ दूसरे नंबर पर हैं। अफगानिस्तान की ताकत गेंदबाजी रैंकिंग में भी झलकती है। हमेशा प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले राशिद खान चार पायदान की बढ़त के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि फजलहक फारूकी के शानदार प्रदर्शन ने उन्हें छह पायदान ऊपर दक्षिण अफ्रीका के एनरिक के साथ संयुक्त चौथे स्थान पर पहुंचा दिया है। बांग्लादेश के गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। मुस्तफिजुर रहमान 10 पायदान की छलांग लगाकर 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि तस्कीन अहमद आठ पायदान ऊपर 19वें स्थान पर हैं। श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद रिशाद हुसैन 24 पायदान ऊपर 30वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

 

यह भी पढ़ें: T 20 World Cup 2024: भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर न्यूयार्क में होगी अभूतपूर्व सुरक्षा, आतंकी हमले का है खतरा

यह भी पढ़ें: आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने बताया इन दो खिलाड़ियों का रहेगा टी-20 विश्व कप में दबदबा

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन