T20 World Cup 2024 : अफगानिस्तान सेमीफाइनल में, ऑस्ट्रेलिया बाहर, सेमीफाइनल में ये टीमें होंगी आमने-सामने

सेंट लूसिया, बीएनएम न्यूज। T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज के सेंट विसेंट स्टेडियम में अफगानिस्तान की टीम ने इतिहास रच दिया। राशिद खान की कप्तानी में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार सेमीफाइनल में जगह बना ली है। नवीन उल हक मैन आफ द मैच रहे। नवीन ने 26 रन देकर 4 विकेट लिए और राशिद खान ने 23 रन देकर 4 विकेट लिए। पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। दूसरे सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा। बारिश के कारण मैच में कई बार रुकावट आई।

सेमी में भारत-इंग्लैंड और अफगानिस्तान-साउथ अफ्रीका आमने-सामने|T-20 वर्ल्डकप,T-20 World Cup - Dainik Bhaskar

ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश सेमीफाइनल की रेस से बाहर

अफगानिस्तान की जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गईं। कंगारू टीम कम रनरेट की वजह से वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। जब बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी के लिए आई तो कई बार बारिश ने खलल डाला। अफगानिस्तान ने 116 का लक्ष्य दिया था। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बांग्लादेश को यह लक्ष्य 12.1 ओवर में पूरा करना था। लेकिन टीम तब तक केवल 83 रन ही बना सकी और सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई।

AFG vs BAN Result T20 World Cup 2024 Super 8 Afghanistan vs Bangladesh Match Key Highlights Records Analysis

अफगानिस्तान ने 115 रन का लक्ष्य दिया

राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। रहमानुल्लाह गुरबाज के 43 रन की पारी की बदौलत अफगानिस्तान ने 115 रन का लक्ष्य दिया। डकवर्थ लुईस नियम के तहत बांग्लादेश को 19 ओवर में 114 रन का लक्ष्य मिला।  गुरबाज के अलावा इब्राहिम जरदान ने 18 रन ओर राशिद खान ने 19 रन बनाए। राशिद हुसैन ने 26 देकर 3 विकेट लिए। बांग्लादेश की टीम 105 रन बना पाई। नवीन उल हक ने 18वें ओवर में लगातार 2 विकेट लेकर टीम को ऑलआउट कर दिया। 54 रन बनाने वाले लिटन दास एक छोर पर खड़े रह गए और दूसरी ओर से विकेट गिरते गए। राशिद खान का जलवा देखने को मिला। उन्होंने सौम्य सरकार, तौहिद हृदोय, महमूदुल्लाह और रिशाद हुसैन को पवेलियन भेजा।

यह भी पढ़ें: AFG vs AUS: टी-20 विश्व कप सुपर-8 मुकाबले में अफगानिस्तान ने किया बड़ा उलटफेर, ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से दी मात

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

​​​​अफगानिस्तान: राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेट कीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नाइब, अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, करीम जनत, नांगेयालीअ खरोटे, नूर अहमद, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी।

बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजीद हसन, लिटन दास (विकेट कीपर), शाकिब अल हसन, तौहीद हृदॉय, महमूदुल्लाह,सौम्य सरकार, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब और मुस्तफिजुर रहमान।

 

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed