T20 World Cup 2024: धोनी, गावस्कर समेत क्रिकेट के दिग्गजों ने दी टीम इंडिया को बधाई, जानें किसने क्या कहा

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज: T20 World Cup 2024: भारत के पहले टी-20 विश्व चैंपियन कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और सुनील गावस्कर समेत मौजूदा और पूर्व क्रिकेटरों ने टी-20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे बच्चों को अपने सपने पूरे करने की दिशा में अगला कदम बढ़ाने की प्रेरणा मिलेगी।

इससे पहले भारत के चैंपियन बनते ही महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी टीम इंडिया को बधाई थी। उन्होंने लिखा, ‘चक दे इंडिया’। धौनी की कप्तानी में भारत ने 2007 में दक्षिण अफ्रीका में पहला टी20 विश्व कप जीता था।

मेरे दिल की धड़कनें तेज हो गई थीं

 

एमएस धोनी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘विश्व कप चैंपियन 2024। मेरे दिल की धड़कनें तेज हो गई थीं। शांतिचित्त होकर, आत्मविश्वास बनाए रखकर शानदार प्रदर्शन किया। देश में और विश्व भर में सभी भारतीयों की ओर से विश्व कप घर लाने की बधाई। जन्मदिन के शानदार उपहार के लिए धन्यवाद।’

13 साल बाद टीम का एक बड़ा उछाल

पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि क्रिकेट में भी कुछ-कुछ स्टॉक मार्केट जैसा ही होता है। स्टॉक लंबे समय तक एक दायरे में रहता है और फिर अचानक उस दायरे से बाहर निकल कर ऊपर चढ़ जाता है। वैसे ही भारतीय टीम सालों से एक रेंज में अच्छा प्रदर्शन कर रही थी, पर कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाती थी। कल की जीत मुझे लगता है 13 साल बाद टीम का एक बड़ा उछाल है और इसे एक निर्णायक जीत की तरह देखा जा सकता है। मेरा मानना है कि इस जीत के बाद आने वाले सालों में टीम लगातार आईसीसी ट्रॉफी जीतती रहेगी।

अब शतक बनाया है और शानदार शतक

 

धुरंधर सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा, ‘लंबे समय बाद शानदार जीत। पहले मैं कहता था कि भारतीय टीम 90 पर आउट हो जा रही है, शतक नहीं बना पा रही क्योंकि सेमीफाइनल, फाइनल में हार रही थी। अब शतक बनाया है और शानदार शतक।’

हर खिलाड़ी बधाई का पात्र

इंटरनेट मीडिया पर टीम की जीत को लेकर अन्य प्रतिक्रियाएं कुछ इस तरह रही। राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख
वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, ‘टीम इंडिया को टी-20 विश्व चैंपियन बनने पर बधाई। टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ और अपराजेय टीम। पांच ओवर बाकी रहते जो हालात थे, उसके बाद इस तरह का शानदार प्रदर्शन। हर खिलाड़ी बधाई का पात्र है।’ स्पिनर और 2011 विश्व कप विजेता रविचंद्रन अश्विन ने लिखा, ‘हम चैंपियन बन गए।’ पूर्व कप्तान और पूर्व कोच अनिल कुंबले ने कहा, ‘बधाई टीम इंडिया। शानदार जीत।’

टीम पर गर्व है

पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा, ‘ये मेरा इंडिया। हम चैंपियन है। टीम पर गर्व है।’ 2011 वनडे विश्व कप जीत के नायक युवराज सिंह ने कहा, ‘अंत में तुमने कर दिखाया। हार्दिक पांड्या तुम हीरो हो। जसप्रीत बुमराह एक ओवर में भारत को मैच में लौटाया। रोहित शर्मा के लिए बहुत खुश हूं। दबाव में शानदार कप्तान। कोहली, द्रविड़ और पूरी टीम को बधाई। सूर्या ने क्या कैच लपका।’

भारत बेस्ट टीम रही है

 

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि भारत को वर्ल्ड कप जिताने के लिए अविश्वसनीय कैच। बिल्कुल शानदार फाइनल। भारत बेस्ट टीम रही है इसलिए जीत की पूरी हकदार है। हालांकि, साउथ अफ्रीका भी ज्यादा पीछे नहीं रही है। शानदार वर्ल्ड कप।’

रोहित शर्मा और टीम को बधाई

सौरव गांगुली ने इंटरनेट मीडिया पर लिखा, ‘रोहित शर्मा और टीम को बधाई। क्या शानदार जीत रही। बुमराह का शानदार प्रदर्शन। विराट, अक्षर, हार्दिक सभी ने अच्छा खेला। राहुल द्रविड़ और सहयोगी स्टाफ को बधाई।’

अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने कहा कि रोहित आपको और टीम को वर्ल्ड कप जीतने पर बधाई। आप लोगों ने बहुत बढ़िया खेला।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed