T20 World Cup: जानें क्यों 2007 की तुलना में विशेष है 2024 में विश्व कप विजय, कैसे बदल गई पूरी कहानी

नई दिल्ली, एजेंसी : भारतीय क्रिकेट टीम ने रोहित शर्मा के कप्तानी में टी-20 विश्व कप में अपनी अजेयता साबित करते हुए चैंपियन बनने का ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित किया है। भारत ने पहली बार 2007 में महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी में टी-20 विश्व कप जीता था, जब इस प्रारूप की शुरुआत में महत्वपूर्ण पहला कदम था। इस बार, 2024 का विश्व कप आयोजन करने वाले दौरान टी-20 क्रिकेट व्यापक और तकनीकी दक्षता का प्रतीक बन चुका है। टी-20 प्रारूप 2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बिल्कुल नया था और पहली बार इस प्रारूप में विश्व कप खेला गया था। लेकिन 2024 का विश्व कप आते-आते टी-20 प्रारूप बेहद प्रतिद्वंद्वी बन चुका है।

दिल्ली के बल्लेबाजों का कमाल

2007 टी20 वर्ल्ड कप में जहां गौतम गंभीर ने 75 रनों की पारी खेल भारत को 157 रनों के स्कोर तक पहुंचाया था। वहीं 2024 में ये काम विराट कोहली ने किया। कोहली की  76 रनों की पारी के दम पर टीम इंडिया 176 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। ये दोनों ही सलामी बल्लेबाज दिल्ली से हैं।

महत्वपूर्ण रोमांच की शुरुआत

 

रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत 2007 की विश्व कप जीत के मुकाबले, बहुत ही विशेष और महत्वपूर्ण रही। उस समय टी-20 क्रिकेट को लेकर इतना दबाव नहीं था जैसा कि आज है, जब कई पेशेवर लीगें इसे बहुत ही गंभीरता से खेल रही हैं। सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ जैसे अनुभवी खिलाड़ियों ने उस समय इस प्रारूप में खेलने को इतना महत्व नहीं दिया था, जितना कि आजकल के खिलाड़ियों ने दिया है। 2007 में धोनी को कप्तान बनाया गया था और उन्होंने टीम में नए खिलाड़ियों को शामिल किया, जैसे कि युसूफ पठान, रोहित शर्मा, और जोगिंदर शर्मा। ये खिलाड़ी शायद खुद पर बड़ा दबाव नहीं था, लेकिन यह तब तक स्पष्ट हो गया था कि टी-20 क्रिकेट अपने महत्वपूर्ण रोमांच की शुरुआत कर चुका था।

आखिरी ओवर का कैच ने निभाया जीत में अहम रोल

टी20 वर्ल्ड कप 2007 में श्रीसंत की मिस्बाह उल हक के कैच ने तो 2024 में सूर्यकुमार यादव की डेविड मिलर की हैरतअंगेज कैच ने जीत में अहम रोल निभाया। ये दोनों ही कैच 1983 वर्ल्ड कप के कपिल देव के कैच जितना महत्वपूर्ण थे।

एक लेग स्पिनर पूरे टूर्नामेंट में अंतिम 11 से बाहर रहा

 

2007 में पीयूष चावला को तो 2024 में युजवेंद्र चहल को पूरे टूर्नामेंट के दौरान एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। ये दोनों ही लेग स्पिनर बिना मैच खेले वर्ल्ड चैंपियन बन गए।

10 से कम रन के अंतर से जीते

 

भारत ने यह दोनों ही फाइनल 10 से कम रन के अंतर से जीते हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2007 में भारत ने जहां पाकिस्तान को 5 रन से हराया था, वहीं 2024 में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका पर 7 रनों से जीत दर्ज की थी।

लेफ्ट आर्म पेसर ने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट

 

इन दोनों ही टी20 वर्ल्ड कप में बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। 2007 टी20 वर्ल्ड कप में आरपी सिंह 12 विकेट के साथ भारत के लीडिंग विकेट टेकर रहे थे। वहीं 2024 में अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक 17 विकेट चटकाए है।

भारत का ग्रुप मैच बारिश के चलते धुला

 

2007 और 2024 टी20 वर्ल्ड कप ग्रुप स्टेज का भारत का 1-1 मैच बारिश की भेंट चढ़ा था। 2007 में स्कॉटलैंड के खिलाफ भारत का मैच बारिश के चलते रद्द हुआ था, तो 2024 में भारत बारिश के चलते कनाडा के खिलाफ मैच नहीं खेल पाया था।

एक तेज गेंदबाज जो फाइनल नहीं खेला

टी20 वर्ल्ड कप में अजीत अगरकर को तीन मैच में 1 विकेट लेने के बाद ड्रॉप कर दिया गया था, उनको जोगिंदर शर्मा ने रिप्लेस किया था। 2024 में मोहम्मद सिराज ने ग्रुप स्टेज के तीन मैचों में एक विकेट चटकाया। हालांकि उन्हें ड्रॉप नहीं किया गया, कंडीशन को देखते हुए उनकी जगह कुलदीप यादव को मौका मिला।

अनुभवी खिलाड़ियों के संन्यास ने यादगार बनाया

वर्ष 2024 तक आयोजित टी-20 विश्व कप में टीमों के बीच हुए मुकाबले से स्पष्ट होता है कि पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, और श्रीलंका जैसी बड़ी टीमें सुपर-8 तक पहुंच नहीं पाईं। वहीं, अमेरिका की टीम ने अपने डेब्यू टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान को हराकर इतिहास रच दिया। कप्तानी के स्तर पर भी इस जीत का महत्व बहुत बड़ा है। महेंद्र सिंह धोनी ने जवानी में भारत को विश्व कप जीताया था, जबकि रोहित शर्मा ने 37 साल की उम्र में इस ऐतिहासिक जीत को हासिल किया। यह उनके विश्व कप की अंतिम यात्रा भी थी और उनके कप्तानी का सफल समापन भी था। फाइनल में जीत के बाद, रोहित शर्मा, विराट कोहली, और रवींद्र जडेजा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के संन्यास ने इस जीत को और भी यादगार बना दिया।

 

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed