Indian Railway: रेलवे प्रशासन ने लिया अहम निर्णय, अब रेल यात्रा के दौरान नहीं बनेगा स्लीपर का टिकट

लखनऊ, बीएनएम न्यूजः Indian Railway:  रेलवे बोर्ड के निर्देश पर पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने सफर के दौरान स्लीपर टिकट बनाने पर रोक लगा दी है। यह व्यवस्था विशेषकर शयनयान कोचों में अनावश्यक भीड़ को रोकने के लिए लागू की गई है।

टिकट चेकिंग स्टाफ (टीटीई) प्लेटफार्म पर या ट्रेन में जरूरत पड़ने पर सिर्फ जनरल टिकट बना सकेंगे। नियम विरुद्ध तरीके से सफर करने वाले यात्रियों को नियमानुसार जुर्माना लगाकर अगले स्टेशन पर उतार दिया जाएगा। व्यवस्था के लागू होने पर कन्फर्म टिकट के यात्री अपनी सीटों पर आराम से बैठ और सो सकेंगे।

जनरल टिकट लेकर स्लीपर में यात्रा

कई बार शयनयान श्रेणी में कन्फर्म टिकट न मिलने पर यात्री प्लेटफार्म पर पहुंचकर टीटीई से स्लीपर का टिकट बनवाकर आरक्षित कोच में प्रवेश कर जाते हैं। कुछ यात्री जनरल टिकट लेकर स्लीपर या एसी कोच में बैठ जाते हैं। टीटीई के आने पर उसी श्रेणी का टिकट बनवाकर यात्रा का अधिकार प्राप्त कर लेते हैं।

कन्फर्म टिकट के यात्रियों को होती है मुश्किलें

कोच में मानक से अधिक यात्रियों के सवार होने से कन्फर्म टिकट के यात्रियों की मुश्किलें बढ़ जाती हैं। ट्रेन में चढ़ना-उतरना तो दूर टायलेट तक पहुंचना दुश्वार हो जाता है। अतिरिक्त टिकट बनाने से रेलवे की आय तो बढ़ जा रही, लेकिन कन्फर्म टिकट के यात्री परेशान हो रहे हैं।

वेटिंग टिकट को लेकर भी बनानी होगी गाइडलाइन

क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य अरविंद कुमार सिंह कहते हैं कि आखिर रेलवे मनमाने ढंग से वेटिंग टिकट जारी ही क्यों करता है। अब तो जनरल काउंटरों से नजदीक वाले स्टेशनों के लिए स्लीपर टिकटों की बुकिंग भी बंद हो गई है। वेटिंग टिकट को लेकर भी रेलवे को नई गाइडलाइन बनानी होगी।

रेलवे बोर्ड के नियमों का पालन होगा

फिलहाल, रेलवे प्रशासन ने सिर्फ स्लीपर टिकट बनाने पर ही रोक नहीं लगाई है, बल्कि आरक्षित कोचों में चढ़े वेटिंग टिकट के यात्रियों को भी उतारने के लिए निर्देशित कर दिया है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह बताते हैं कि यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सतत प्रयास किया जाता है। रेल मंत्रालय या बोर्ड के जो भी आदेश-निर्देश होते हैं उनका सख्ती से पालन सुनिश्चित कराया जा रहा है।

आरक्षित वेटिंग टिकटों की भी तय होगी सीमा

ट्रेनों में स्लीपर कोच हटाकर एसी कोच बढ़ा दिए गए हैं। इसके बाद भी वेटिंग टिकट पुराने नियमों से जारी हो रहे। इसके चलते कोचों में वेटिंग टिकट के यात्रियों की भीड़ बढ़ जा रही। ऐसे में अब आरक्षित वेटिंग टिकटों की सीमा भी तय होगी। रेलवे बोर्ड और क्षेत्रीय रेलवे स्तर पर इसको लेकर मंथन चल रहा है।

यह भी पढ़ेंः अब कुछ घंटों में बैंक से क्लीयर हो जाएगा चेक, 15 दिनों में जेनरेट होंगे सिबिल स्कोर, RBI ने बदले नियम

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed