Kaithal News: बिजली ट्रांसफार्मर का सामान चोरी करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

नरेन्द्र सहारण, कैथल। बिजली ट्रांसफार्मर चुराने के मामले की जांच थाना गुहला के एसआई सत्यवान द्वारा करते हुए आरोपी हेमु माजरा निवासी सुखदेव को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गुहला निवासी चरणजीत की शिकायत अनुसार खरौदी खरकां रोड़ स्थित उसके खेत के ट्रांसफार्मर का सामान 4 फरवरी को उपरोक्त आरोपी द्वारा चुराया गया, जो आरोपी के शोर मचाने पर मौके से फरार हो गया। इस बारे में थाना गुहला में मामला दर्ज किया गया। आरोपी के कब्जे से चोरी की गई क्वाइल तथा वारदात में प्रयुक्त औजार बरामद कर लिए गए। आरोपी बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।

चौकी रामथली पुलिस ने भगोड़े अपराधी को किया गिरफ्तार

उधर, पीओ /बेलजंपरो की धरपकड़ के लिए चलाई जा रही मुहिम के अंतर्गत चौकी रामथली पुलिस के एचसी बजिंद्र द्वारा तार चोरी मामले में भगोड़े अपराधी खरकां निवासी रिछपाल को गिरफ्तार किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी पर वर्ष 2022 के दौरान अजीतनगर के खेतों से टयूबवेल तार चोरी करने का आरोप है। प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी रिछपाल उक्त मामले में माननीय न्यायालय से जमानत हासिल करने के बाद दोबारा अदालत में हाजिर नहीं हुआ था, जिस पर आरोपी को न्यायालय ने आदेशों की अवहेलना करने के आरोप में 15 जनवरी 2024 को भगोड़ा घोषित कर दिया था। आरोपी रिछपाल उपरोक्त को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

 

इसे भी पढ़ें: Loksabha Election 2024: यदि किसी मतदाता पर कोई भी व्यक्ति दबाव डालने की कोशिश करता है तो मतदाता इसकी सूचना हेल्पलाइन नंबर 1950 पर दें

इसे भी पढ़ें: Haryana Orbit Rail Corridor: लगभग 5700 करोड़ रुपये की लागत से 126 किमी लंबे हरियाणा ऑरबिट रेल कॉरिडोर का कार्य शुरू

इसे भी पढ़ें: लोगों को घर बैठे योजनाओं तथा सेवाओं का मिल रहा है लाभ: दुष्यंत चौटाला

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed