Mann Ki Baat: मुंबई हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि, संविधान निर्माताओं को किया याद, पीएम मोदी ने की इन मुद्दों पर बात

नई दिल्ली, BNM News: PM Modi Maan Ki Baat Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने मासिक रेडिया कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 107वें एपिसोड को संबोधित किया। उन्होंने 26/11 मुंबई हमले में जान गंवाने वाले लोगों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने देशवासियों को संविधान दिवस की शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा कि आज 26 नवंबर को हम कभी भी भूल नहीं सकते हैं। आज के ही दिन देश पर सबसे जघन्य आतंकी हमला हुआ था। आतंकियों ने मुंबई को, पूरे देश को थर्रा कर रख दिया था, लेकिन ये भारत का सामर्थ्य है कि हम उस हमले से उबरे और अब पूरे हौसले के साथ आतंक को कुचल भी रहे हैं। मुंबई हमले में अपना जीवन गंवाने वाले सभी लोगों को मैं श्रद्धांजलि देता हूं। पीएम मोदी ने विदेशों में जाकर शादियां करने के बढ़ते रिवाज पर भी लोगों से सवाल पूछे। उन्होंने कहा, ‘इन दिनों कुछ परिवारों में विदेश में जाकर शादियां करने का वातावरण बनता जा रहा है। ये जरूरी है क्या? भारत की मिट्टी में, भारत के लोगों के बीच अगर हम शादी-ब्याह मनाएं तो देश का पैसा देश में रहेगा। देश के लोगों को आपकी शादी में कुछ न कुछ सेवा करने का अवसर मिलेगा। छोटे-छोटे गरीब लोग भी अपने बच्चे को आपकी शादी के बारे में बताएंगे। उन्होंने ‘वोकल फॉर लोकल’ का जिक्र भी किया।

मन की बात में प्रोजेक्ट सूरत की चर्चा

मोदी ने मन की बात में प्रोजेक्ट सूरत की चर्चा की। मोदी ने कहा कि एक सराहनीय प्रयास सूरत में देखने को मिला है। युवाओं की एक टीम ने यहां ‘Project Surat’ इसकी शुरुआत की है। इसका लक्ष्य सूरत को एक ऐसा मॉडल शहर बनाना है, जो सफाई और sustainable development की बेहतरीन मिसाल बने ।

भारत में डिजिटल पेमेंट में वृद्धि पर पीएम ने जताई खुशी

मोदी ने मन की बात में कहा कि ये लगातार दूसरा साल है जब दीपावली के अवसर में कैश देकर कुछ सामान खरीदने का प्रचलन धीरे-धीरे-धीरे कम होता जा रहा है । यानी, अब लोग ज्यादा से ज्यादा डिजिटल पेमेंट कर रहे हैं। ये भी बहुत उत्साह बढ़ाने वाला है। आप तय करिए कि एक महीने तक आप UPI से या किसी डिजिटल माध्यम से ही पेमेंट करेंगे, कैश पेमेंट नहीं करेंगे। भारत में Digital क्रांति की सफलता ने इसे बिल्कुल संभव बना दिया है।

वोकल फॉर लोकल और मेड इन इंडिया पर जोर

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले महीने ‘मन की बात’ में मैंने Vocal For Local यानी स्थानीय उत्पादों को खरीदने पर जोर दिया था। बीते कुछ दिनों के भीतर ही दिवाली, भैया दूज और छठ पर देश में चार लाख करोड़ से ज्यादा का कारोबार हुआ है । और इस दौरान भारत में बने उत्पादों को खरीदने का जबरदस्त उत्साह लोगों में देखा गया ।कुछ खरीदते समय यह देखने लगे हैं कि उसमें Made In India लिखा है या नहीं लिखा है। इतना ही नहीं Online सामान खरीदते समय अब लोग Country of Origin इसे भी देखना नहीं भूलते हैं । जैसे ‘स्वच्छ भारत अभियान’ की सफलता ही उसकीप्रेरणा बन रही है वैसे ही Vocal For Local की सफलता, विकसित भारत – समृद्ध भारत के द्वार खोल रही है । Vocal For Local का ये अभियान पूरे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देता है। Vocal For Local अभियान रोजगार की गारंटी है। यह विकास की गारंटी है, ये देश के संतुलित विकास की गारंटी है।

क्या विदेश में जाकर शादी करना जरूरी है: पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने विदेश में जाकर शादी करने वालों से आज मन की बात में सवाल पूछा। मोदी ने कहा कि क्या विदेश में जाकर शादी करना जरूरी है क्या? मैं बीते महीनों में देख रहा हूं कि लोग देश छोड़कर लोग विदेशों में जाकर शादी कर रहे हैं। मोदी ने कहा कि अगर आप लोग देश में शादी करेंगे तो देश की आर्थिक तरक्की होगी। इससे आपको अपने बच्चों को भी बताने में आनंद आएगा।

मुंबई हमले की बरसी पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

मन की बात’ में प्रधानमंत्री मोदी ने आज सबसे पहले 26/11 मुंबई हमले में जान गंवाने वाले लोंगों को याद किया। मोदी ने कहा कि आज के ही दिन देश पर सबसे जघन्य आतंकी हमला हुआ था। ये भारत का सामर्थ्य है कि हम उस हमले से उभरे और अब पूरे हौसले के साथ आतंक को कुचल भी रहे हैं। मुंबई हमले में अपना जीवन गवाने वाले सभी लोगों को मैं श्रद्धांजलि देता हूं। इस हमले में हमारे जो जांबाज वीरगति को प्राप्त हुए, देश उन्हें आज याद कर रहा है।

You may have missed