UPSC Exam 2023: कानपुर आइआइटी से पढ़े रहे आदित्य श्रीवास्तव सिविल सेवा परीक्षा के टापर, जानें अन्य के भी बारे में

नई दिल्ली, प्रेट्र : संघ लोक सेवा आयोग ( UPSC ) ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा, 2023 का परिणाम घोषित कर दिया। इसमें कानपुर आइआइटी से पढ़े आदित्य श्रीवास्तव ने पहला, अनिमेष प्रधान ने दूसरा और डोनुरु अनन्या रेड्डी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

यूपीएससी द्वारा घोषित परिणामों के अनुसार, आदित्य श्रीवास्तव ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है। उन्होंने परीक्षा में अपने वैकल्पिक विषय के रूप में भी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग को चुना था। राउरकेला स्थित एनआइटी से कंप्यूटर साइंस में बीटेक अनिमेष प्रधान ने वैकल्पिक विषय के रूप में समाज शास्त्र को चुना था। दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस से भूगोल में स्नातक (आनर्स) डोनुरु अनन्या रेड्डी ने वैकल्पिक विषय के रूप में मानव विज्ञान को चुना था।

कुल 1,016 अभ्यर्थियों ने (664 पुरुष और 352 महिलाओं) ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। इनमें 30 दिव्यांग भी शामिल हैं। शीर्ष 25 अभ्यर्थियों में 10 महिलाएं और 15 पुरुष हैं और शीर्ष पांच स्थानों में तीन पुरुष और दो महिलाएं हैं। पीके सिद्धार्थ रामकुमार और रुहानी ने परीक्षा में क्रमशः चौथा और पांचवा स्थान हासिल किया। रामकुमार तिरुअनंतपुरम स्थित कालेज आफ आर्किटेक्चर से स्नातक हैं और उनका वैकल्पिक विषय मानव विज्ञान था। रुहानी दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफेंस कालेज से अर्थशास्त्र में स्नातक (आनर्स) हैं और उनका वैकल्पिक विषय अर्थशास्त्र था। यूपीएससी ने बताया कि अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा में हासिल अंक परीक्षा परिणाम घोषित होने के 15 दिनों के अंदर वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएंगे।

प्रारंभिक परीक्षा में 10,16,850 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया

शीर्ष 25 स्थान हासिल करने वाले अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता देश के प्रमुख संस्थानों जैसे आइआइटी, आइआइएम, एनआइटी, दिल्ली विश्वविद्यालय और नेशनल ला यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग, मानविकी, विज्ञान, वाणिज्य, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, आर्किटेक्चर और कानून में स्नातक है। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस), भारतीय विदेश सेवा (आइएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) में अधिकारियों का चयन करने के लिए यूपीएससी हर वर्ष तीन चरणों में (प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार) में सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है। यूपीएससी ने बताया कि प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन पिछले वर्ष 28 मई को किया गया था। इसके लिए कुल 10,16,850 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जिनमें से 5,92,141 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। 14,624 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए उतीर्ण हुए थे जिसका आयोजन पिछले वर्ष सितंबर में किया गया था। साक्षात्कार के लिए 2,855 अभ्यर्थी चयनित हुए थे।
आयोग ने बताया कि सरकार ने 1,143 रिक्तियों की सूचना दी थी जिनमें आइएएस में 180, आइएफएस में 37, आइपीएस में 200, विभिन्न ए ग्रुप सर्विसेज में 613 और ग्रुप बी सर्विसेज में 113 पद शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि 2022 की परीक्षा में दिल्ली विश्वविद्यालय की स्नातक इशिता किशोर ने शीर्ष स्थान हासिल किया था। शीर्ष चार स्थानों पर महिलाओं ने बाजी मारी थी। गरिमा लोहिया, उमा हरथी एन. और स्मृति मिश्र ने क्रमश: दूसरा, तीसरा और चौथा स्थान हासिल किया था।

प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में कहा, ‘मैं सिविल सेवा परीक्षा, 2023 को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने वाले सभी अभ्यर्थियों को बधाई देता हूं। उनकी कड़ी मेहनत, दृढ़ता और समर्पण रंग लाया है, जिससे सार्वजनिक सेवा में उनके आशाजनक करियर की शुरुआत होगी। उनके प्रयास आने वाले समय में हमारे देश के भविष्य को आकार देंगे। उन्हें मेरी शुभकामनाएं। जो लोग सिविल सेवा परीक्षा में अपेक्षित सफलता अर्जित नहीं कर पाए हैं, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि विफलताएं मुश्किल हो सकती हैं, लेकिन याद रखिए कि यह आपकी यात्रा का अंत नहीं है। भविष्य में परीक्षाओं में सफलता के अवसर मिलेंगे। लेकिन भारत उससे भी परे अवसरों का देश है जहां आपकी प्रतिभा सच्चे अर्थों में चमक सकती है। परिश्रम करते रहिए और अपार संभावनाएं तलाशते रहिए। आप सभी को शुभकामनाएं।’

ये हैं यूपीएससी के शीर्ष दस सफल उम्मीदवार

 

1. आदित्य श्रीवास्तव
2. अनिमेष प्रधान
3. डोनुरु अनन्या रेड्डी
4. पीके सिद्धार्थ रामकुमार
5. रुहानी
6. सृष्टि डबास
7. अनमोल राठौर
8. आशीष कुमार
9. नौशीन
10. ऐश्वर्यम प्रजापति

Tag- UPSC Exam 2023, Aditya Srivastava, Kanpur IIT, topper of Civil Services Examination

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

 

You may have missed