Jaunpur News: जौनपुर में चाय के 16,950 रुपये बकाया होने पर बैंक प्रबंधक के खिलाफ धरने पर बैठा विक्रेता

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जौनपुर के बदलापुर में चाय की दुकान चलाने वाले संदीप निगम ने स्टेट बैंक की शाखा में दो वर्ष चार महीने से बकाया 16,950 रुपये न मिलने पर धरना दिया। इस मुद्दे ने तूल तब पकड़ा जब किसी ने बैंक के सामने धरने का वीडियो एक्स पर पोस्ट किया, जिससे खलबली मच गई। पुलिस ने चाय विक्रेता संदीप निगम को बुलाकर उनका बयान दर्ज किया तो शाखा प्रबंधक ने 21 जून को आधी धनराशि देने की बात कहकर धरना खत्म कराया गया।

शाखा प्रबंधक भुगतान करने से करे थे आनाकानी

संदीप का आरोप है कि एक फरवरी 2022 से वे बैंककर्मियों को चाय सप्लाई कर रहे थे और हर महीने बिल देते थे। शाखा प्रबंधक आनंद शेखर हमेशा आडिट चलने का बहाना बनाकर भुगतान टालते रहे, जिससे बकाया राशि 16,950 रुपये हो गई। उन्होंने भुगतान करने से हमेशा आनाकानी करते रहे। इस दौरान आनंद शेखर का स्थानांतरण प्रयागराज हो गया। जब शाखा प्रबंधक का विदाई समारोह आयोजित हुआ, तो संदीप बकाया मांगने पहुंचे, लेकिन आनंद शेखर ने बकाया राशि होने से इंकार कर दिया।

चाय विक्रेता ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी

संदीप ने शाम चार बजे डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने पर प्रबंधक ने आधी धनराशि का भुगतान करने का आश्वासन दिया, लेकिन जब भुगतान नहीं हुआ तो संदीप बैंक के सामने धरने पर बैठ गए। शाम सात बजे तक धरना जारी रहा। इसके बाद शाखा प्रबंधक ने 21 जून को भुगतान का वादा किया, तब धरना समाप्त हुआ।

शाखा प्रबंधक आनंद शेखर ने आरोपों को निराधार बताया

निवर्तमान शाखा प्रबंधक आनंद शेखर ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि कोई विक्रेता 16 हजार रुपये का बकाया दो वर्ष तक क्यों छोड़ेगा। उन्होंने एक्स पर पोस्ट को भी फर्जी करार दिया। नवागत शाखा प्रबंधक मनोज कुमार ने कहा कि वे नए आए हैं और बकाया को लेकर उन्हें कोई जानकारी नहीं है, लेकिन किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।

बैंक की छवि प्रभावित हुई

इस प्रकरण ने सोशल मीडिया पर काफी ध्यान आकर्षित किया, और बैंक की छवि को भी प्रभावित किया। पुलिस द्वारा संदीप का बयान दर्ज करने और बैंक प्रबंधन से बातचीत के बाद ही स्थिति नियंत्रण में आई। अब देखना यह है कि 21 जून को बैंक प्रबंधन अपने वादे को पूरा करता है या नहीं, जिससे संदीप को उनका बकाया मिल सके।

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed