Team India Returns: वेस्टइंडीज से चैंपियन बनकर वापस लौटी टीम इंडिया; PM मोदी से होगी मुलाकात, शाम को मुंबई में विजयी परेड

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज। Team India Returns: टी20 विश्वकप जीतने के बाद तूफान में फंसी भारतीय टीम आखिरकार भारत पहुंच गई है। इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने विश्वविजेता टीम के लिए स्पेशल फ्लाइट का इंतजाम किया था, जिससे रोहित शर्मा की टीम और बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी वापस भारत लौटे। एयर इंडिया की फ्लाइट AIC24WC (एयर इंडिया चैंपियंस 24 विश्व कप) गुरुवार सुबह भारत पहुंची। एयरपोर्ट पर टीम का जबरदस्त स्वागत किया गया। सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने के बाद टीम इंडिया का काफिला होटल ITC पहुंचा। होटल में भारतीय टीम के लिए स्पेशल केक बनाया गया। टीम करीब 11 बजे पीएम मोदी के आवास पहुंचेगी। वहां टीम पीएम मोदी के साथ नाश्ता ब्रेकफास्ट करेगी। इसके बाद मुंबई रवाना होगी। यह स्वागत 17 साल पहले टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली धोनी की बिग्रेड की तरह ही होगा।

World champion Indian team reached Delhi from Barbados, meeting with PM, victory parade in Mumbai

मुंबई में टीम इंडिया के विजय जुलूस की तैयारियों पर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अजिंक्य नाइक ने जानकारी दी। उन्होंने कहा, “एमसीए ने जनता के लिए तैयारियां की हैं। मुंबई पुलिस और बीसीसीआई के मार्गदर्शन में हम पहले आओ पहले पाओ के आधार पर जनता को निशुल्क प्रवेश देने जा रहे हैं…कल मुंबई पुलिस के साथ हमारी बैठक हुई। एमसीए ने अधिकतम पुलिस बल रखा है। यह एमसीए और देश के लिए गर्व का क्षण है और हम आज भारतीय टीम का स्वागत करने के लिए बहुत उत्साहित हैं।”

तूफान के कारण बारबाडोस में फंस गई टीम

गौरतलब है कि रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम, उसके सहयोगी स्टाफ, बीसीसीआई अधिकारी, खिलाड़ियों का परिवार और बड़ी संख्या में पत्रकार बेरिल तूफान के कारण बारबाडोस में फंस गए हुए थे। टीम इंडिया ने शनिवार को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर खिताब जीता था। इसके बाद से टीम इंडिया वहीं अपने होटल में थी।

World champion Indian team reached Delhi from Barbados, meeting with PM, victory parade in Mumbai

भारत लौटी टीम इंडिया

फाइनल मुकाबला जीतने के बाद नियमित विमान से भारतीय टीम को स्वदेश रवाना होना था लेकिन बारबाडोस में चक्रवाती तूफ़ान की कारण कर्फ्यू के हालात थे। लोग अपने घरों में बंद थे। इस दौरान सभी उड़ानें रद्द कर दी गई थीं। टीम इंडिया के खिलाड़ी और स्टाफ अपने होटलों में फंसे हुए थे। इसके बाद सरकार की तरफ से विशेष विमान बारबाडोस के लिए रवाना किया गया था।

World champion Indian team reached Delhi from Barbados, meeting with PM, victory parade in Mumbai

फैंस का लगा दिल्ली एयरपोर्ट पर जमावड़ा

भारतीय टीम के स्वागत के लिए फैंस का जमावड़ा दिल्ली हवाईअड्डे के बाहर देखने को मिला। भारी संख्या में लोग रोहित शर्मा की सेना के स्वागत के लिए पहुंचे। 17 सालों का उनका इंतजार आज खत्म हो गया। भारत ने इससे पहले 2007 में तत्कालीन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में टी20 विश्व कप का खिताब जीता था।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed