प्रशासन ने कंबाइन चला गेहूं की लावणी की और लावणी करने ड्यूटी मजिस्ट्रेट खडे रहे खेत की मेड़ पर,

नरेन्द्र सहारण भिवानी 52 कनाल 12 मरले जमीन पर तैयार गेहूं की फसल की नगर पालिका बवानीखेड़ा ने कंबाइन से कटाई कराई है। नगर पालिका के सफाई में इस्तेमाल होने वाले ट्रैक्टर ट्राॅली से फसल कब्जे में लेकर नगर पालिका की टीम कार्यालय पहुंची। कब्जा कर गेहूं की फसल उगाई, पकने पर नगर पालिका कर ले गई लावणी।
यह अपने में अनोखा मामला है जब प्रशासन ने कंबाइन चला गेहूं की लावणी की और लावणी करने ड्यूटी मजिस्ट्रेट साथ पहुंचे। ऐसा दिलचस्प मामला हरियाणा के भिवानी के बवानीखेड़ा में बुधवार को देखने को मिला, जहां पुलिस दलबल सहित ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में नगर पालिका बवानीखेड़ा की टीम ने 52 कनाल 12 मरले जमीन पर तैयार गेहूं की फसल पर कंबाइन चलवाई तथा गेहूं को अपने कब्जे में ले लिया।
इसे नगर पालिका सरकारी रेट पर बेच कर पैसों को सरकारी खजाने में जमा करवाएगी। दरअसल, नगरपालिका की कृषि योग्य भूमि पट्टेदार नहीं मिलने के कारण ठेके पर नहीं छूटी, जिसका फायदा उठा कुछ लोगों ने सरकारी भूमि पर कब्जा कर गेहूं की फसल उगा ली।
मामले की जानकारी देते हुए नगर पालिका सचिव विनय कुमार ने बताया कि बोलीदाता नहीं मिलने के भुरटाना माइनर के पास नगर पालिका की 52 कनाल 12 मरले जमीन ठेके पर नहीं दी थी। इसके कारण सरकार भूमि पर बवानीखेड़ा के कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर गेहूं की फसल उगा ली। अवैध कब्जे करने वालों ने नोटिस भेजे जाने के बाद भी कब्जा नहीं हटाया।
इसपर कार्यवाही करते हुए बीते वीरवार को भी नायब तहसीलदार की अगुवाई में टीम गेहूं की फसल काटने गई थी। लेकिन इस पर कुछ युवकों ने शराब पीकर मशीन को आग लगाने की धमकी दी थी। जिसकी शिकायत ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार अंकित कुमार ने थाना बवानीखेड़ा में दी थी।
इसके बाद दोबारा बुधवार को कार्यवाहक थाना प्रभारी वेदपाल सिंह, डयूटी मजिस्ट्रेट पंचायत विभाग के एसडीओ मनोज कुमार, नगरपालिका सचिव विनय कुमार, एमई भगवान दास शर्मा, जेई सुरेश कुमार, पटवारी संदीप कुमार सहित पुलिस बल कंबाइन लेकर भुरटाना माईनर के पास खेतों में पहुंचे। जहां कंबाइन चलाकर गेहूं की फसल को निकाल जब्त कर लिया।