Kaithal News: सिख युवक को खालिस्तानी बोलकर पीटने का गरमाया मामला, हालचाल जानने पहुंचे बलजीत सिंह दादूवाल

2024_6image_16_39_288291603daduwal

नरेन्द्र सहारण, कैथल। Kaithal News:  जिले में मंगलवार देर रात रेलवे फाटक क्रॉस करने को लेकर दो अज्ञात बदमाशों ने सिख युवक पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घटना रात करीब नौ बजे की बताई जा रही है। घटनास्थल डीसी रेजिडेंसी से मात्र डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर है। जानकारी के अनुसार सिख युवक सुखविंदर सिंह को खालिस्तानी बोल आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया था। दूसरी तरफ, घटना के समय मौके पर पहुंच कर सुखविंदर की जान बचाने वाले राजू ढुल पाई को गुरुद्वारा मंजी साहिब में कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व अध्यक्ष ने सिरोपा भेंट कर सम्मानित भी किया।

 

सिख समाज में काफी रोष

 

वहीं सोमवार शाम को कैथल में सिख युवक को खालीस्तानी बोल उसकी पिटाई करने के मामले को लेकर सिख समाज में काफी रोष देखने को मिल रहा है, अभी तक पुलिस ने दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है, बदमाश अभी भी पुलिस की गिरफत से बाहर चल रहे हैं, आरोपियों की धरपकड़ के लिए शहर के सभी सीसीटीवी फुटेज चेक किया जा रहे हैं, इसके साथ ही कैथल पुलिस ने आरोपियों की पहचान बताने वालों के लिए 10 हजार का इनाम घोषित किया है, वही मामले को लेकर अब सिख समाज में भी रोष देखने को मिल रहा है, इसको लेकर बलजीत सिंह दादूवाल व हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भूपेंद्र सिंह असधं प्रेस वार्ता कर आगे की रणनीति के बारे में बताएंगे।

सुखविंदर सिंह से बलजीत सिंह दादूवाल मिलने पहुंचे

 

वहीं आज घायल युवक सुखविंदर सिंह से गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष बलजीत सिंह दादूवाल मिलने पहुंचे। उन्होंने कहा कि उससे सारी बातचीत हुई है हमने आश्वासन दिया है कि युवक के सारे इलाज का खर्चा हरियाणा से गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी करेगी और दोषियों को सजा दिलाने के लिए कानूनी लड़ाई के लिए हमारी कमेटी वकील भी करेगी। उन्होंने पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि मामला सब कुछ साफ था। गवाह भी मौके पर मौजूद थे, परंतु पुलिस ने फिर भी 18 घंटे के बाद मामला दर्ज किया। मैं तो यही चाहूंगा कि जो भी इस मारपीट के जिम्मेदार युवक हैं, उनके खिलाफ धारा 307 की कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि उन अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजना चाहिए, क्योंकि उन्होंने जान से मारने की पूरी कोशिश की है। अगर बीच बचाव के लिए लोग नहीं आते तो आज पीड़ित सुखविंदर सिंह हमारे बीच में नहीं होता।

भाईचारा बिगाड़ने का काम किया

भूपिंद्र सिंह असंध ने पुलिस से मांग की कि हमलावर जब तक  जेल नहीं जाएंगे तब तक सिख शांति से नहीं बैठेंगे। यह किसी एक धर्म का मामला नहीं है। शरारती युवकों ने एक साजिश के तहत भाईचारा बिगाड़ने का काम किया है। जत्थेदार दादूवाल ने कहा कि यह समाज को तोड़ने वाली घटना है। जिस प्रकार नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत ने पहले सिख कौम के खिलाफ नफरती भड़काऊ बयान दिए थे।

उसकी प्रतिक्रिया में चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर देखने को मिली, जब सीआइएसएफ की जवान कुलविंदर कौर ने उसे थप्पड़ रसीद कर दिया। दादूवाल ने कहा कि हरियाणा में सिख अल्पसंख्यक हैं। ऐसी घटना होना समाज और देश में गलत संदेश देगी। अगर किसी गैर-सिख के साथ भी ऐसी घटना होती तो भी कमेटी उसके साथ खड़ा होती।

 

पुलिस पर उठाए सवाल

 

जत्थेदार दादूवाल ने कहा कि पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और गवाही भी हो गई थी। इसके बावजूद पुलिस ने 18 घंटे बाद एफआइआर दर्ज की गई। यह भी सवाल के घेरे में आता है। उन्होंने कहा कि इस पूरी घटना के बारे में मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिला जाएगा।अगर इस मामले में संतोषजनक कार्रवाई नहीं होती तो सिख समाज सभी समुदायों को साथ लेकर आंदोलन करेगा।

शांति तथा सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील

 

एसपी द्वारा आमजन से शांति तथा सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई। एसपी उपासना ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 जून 2024 की रात करीब 9.55 बजे बस स्टैंड कैथल के पास फाटक से आगे हुड्डा सेक्टर 19 कट के पास काली स्प्लेंडर बाइक पर सवार 2 अज्ञात युवको द्वारा कैथल निवासी सुखविंद्र सिंह के साथ मारपीट करते हुए धार्मिक भावना आहत करने वाले शब्द बोले गए। जिस बारे शिकायतकर्ता सुखविंद्र की शिकायत पर थाना सिविल लाईन कैथल में मामला दर्ज किया गया।

एसपी ने बताया की उक्त मामले की जांच के लिए डीएसपी गुरविंद्र सिंह के नेतृत्व में 5 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया है। एसआईटी द्वारा हर पहलू की जांच की जा रही है, जिसके दौरान सीसीटीवी कैमरो की जांच भी की जा रही है। आरोपियों को किसी भी सुरत में बख्शा नहीं जाएगा, उनके विरूद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। एसपी द्वारा आमजन से शांति तथा सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई। एसपी ने कहा कि जांच दौरान बाइक का नंबर HR-32- 600 अधूरा पता लगा है। जो युवको ने काली टी शर्ट व स्लेटी जींस डाली हुई थी। इस संबंध में आरोपियों की सूचना पुलिस को देने पर पुलिस द्वारा 10 हजार रुपए का नकद ईनाम दिया जाएगा। बताने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। आरोपियों बारे सुचना कंट्रोल रुम कैथल, इंचार्ज सीआईए-1 कैथल तथा एसएचओ सिविल लाईन कैथल के नंबर दे सकते है।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed