TMC Candidate List: नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती का कटा टिकट, ममता बनर्जी ने इन नेताओं पर चला दांव

कोलकाता, BNM News: पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने लोक सभा चुनाव 2024 के लिए राज्य में सभी 42 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।कोलकाता के सबसे बड़े ब्रिगेड परेड मैदान में जनसभा के दौरान पार्टी सुप्रीमो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की उपस्थिति में उम्मीदवारों की घोषणा हुई। इसमें कई मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए गए हैं।

इसमें बसीरहाट से सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां का भी टिकट काट दिया गया है। सांसद बनने के बाद अपनी शादी और प्रेम संबंधों को लेकर वह सुर्ख़ीयों में थीं। एक और सांसद मिमी चक्रवर्ती जो जादवपुर से सांसद रही हैं, उन्होंने कुछ दिनों पहले ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलकर इस्तीफा दिया था और कहा था कि राजनीति उनके बस की बात नहीं है. उनका भी टिकट कर दिया गया गया है।

नुसरत की जगह हाजी नुरुल को मिला टिकट

उम्मीदवारों के ऐलान के वक्त लोगों की निगाहें बशीरहाट लोकसभा सीट पर थीं क्योंकि जिस संदेशखाली इलाके में हंगामा मचा हुआ था, वो इलाका इसी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. इस सीट पर एक्ट्रेस नुसरत जहां सांसद थीं, टीएमसी ने उनका टिकट काटकर हाजी नुरुल इस्लाम को दिया है। दरअसल एक तरफ पाम एवेन्यू फ्लैट कांड और दूसरी तरफ हालिया संदेशखाली घटना के चलते नुसरत जहां का नाम आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची से हटा दिया गया है। हालांकि इसको लेकर पहले भी अटकलें थीं लेकिन रविवार को सार्वजनिक बैठक में घोषित तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची के साथ तस्वीर साफ हो गई।

नुसरत जहां का टिकट क्यों कटा?

सांसद नुसरत जहां पर आरोप था कि वो पाम एवेन्यू संस्था से जुड़ी थीं। उस संस्था ने कई वरिष्ठ नागरिकों को ठगा है। ईडी के अधिकारियों ने नुसरत जहां से पूछताछ की। तृणमूल कांग्रेस उस घटना की जिम्मेदारी नहीं लेना चाहती थी। इसके अलावा पार्टी के एक वर्ग के बीच यह भी शिकायत थी कि बशीरहाट सीट के जिला स्तरीय नेतृत्व से उनका जुड़ाव काफी कम हो गया है।

मिमी चक्रवाती की जगह सायोनी घोष को टिकट

वहीं अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती की सीट जादवपुर से सायोनी घोष  को टीएमसी ने टिकट दिया है। बता दे कि कुछ दिन पहले ही मिमी चक्रवर्ती ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। मिमी चक्रवर्ती ने पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी को इस्तीफा सौंप कर कहा था कि वह अपनी सीट पर टीएमसी के स्थानीय नेतृत्व से नाखुश हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में मिमी चक्रवर्ती ने जादवपुर सीट से जीत हासिल की थी। दरअसल, उन्होंने अपना इस्तीफा लोकसभा अध्यक्ष को नहीं सौंपा था, इसलिए तकनीकी तौर पर उन्होंने सिर्फ अपने फैसले की घोषणा की थी। मिमी चक्रवर्ती बंगाली इंडस्ट्री में मशहूर नाम है। मिमी का जन्म 11 फरवरी 1989 में पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुआ था। मिमी चक्रवर्ती ने 2012 में फिल्म चैंपियन से करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने बंगाली इंडस्ट्री में 25 से ज्यादा सफल फिल्मों में काम किया। मिमी की लोकप्रियता को देखते हुए 2019 में उन्हें टीएमसी ने उम्मीदवार बनाया था।

ममता ने पार्टी ने 16 मौजूदा सांसदों को फिर से टिकट दिया

रविवार, 10 मार्च को ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी ने आज आगामी लोकसभा चुनाव के लिए हाई-प्रोफाइल नामों वाली 42 उम्मीदवारों की सूची जारी की। पार्टी ने 16 मौजूदा सांसदों को फिर से टिकट दिया है और 12 महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। इसमें बहरामपुर सीट से पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान, आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा और दुर्गापुर से कीर्ति आज़ाद जैसे कुछ नाम शामिल थे।

यह भी पढ़ेंः TMC ने लोकसभा चुनाव को लेकर जारी की उम्मीदवारों की सूची, कांग्रेस ने साधा निशाना

यह भी पढ़ेंः कब होगा लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान, चुनाव आयोग की क्या है तैयारी? जानें- पूरी डिटेल्स

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed