प्यार में छली गई, अब अबू धाबी में फांसी की सजा के दिन गिन रही बांदा की ‘शहजादी’, जाने- पूरा मामला
बांदा, बीएनएम न्यूजः आगरा के उजैर के प्रेमजाल में बांदा की शहजादी ऐसी फंसी कि सब बर्बाद हो गया। इस कहानी में दो दावे हैं। शहजादी के परिजन कह रहे हैं कि उजैर ने उसे शादी के नाम पर अपने यहां बुलाया और अबू धाबी में अपनी बुआ के यहां नौकरी के लिए बेच दिया। उनके यहां बच्चे की मौत हो गई, जिसमें शहजादी को फांसी की सजा सुनाई गई है। वह अबू धाबी की जेल में बंद है। उसे दो मई को फांसी दी जानी थी, लेकिन अभी सजा को टाल दिया गया था।
परिजन के पास इतने पैसे नहीं कि वे वहां जा सकें। यहां-वहां दौड़ लगाकर थक चुके हैं। अब उन्हें समझ नहीं आ रहा कि किससे गुहार लगाएं। रास्ता न दिखने पर उजैर व दो अन्य के विरुद्ध बेटी को प्रेमजाल में फंसाकर धोखा देने व बेचने का वाद सीजेएम कोर्ट में दायर किया है। फिलहाल मामले में तीनों के विरुद्ध धोखाधड़ी व अन्य धाराओं मुकदमा दर्ज हो गया है। प्रेमी उजैर का कहना है कि उसने तो नौकरी की जरूरत होने पर शहजादी की मदद की थी।
इंटरनेट मीडिया पर मांगी थी मदद
शहजादी ने 22 अप्रैल वर्ष 2022 को इंटरनेट मीडिया पर भी मदद की गुहार लगाई थी। उसने एक पोस्ट डाली थी जिसमें लिखा था ‘एक तरफ हजारों हसरतें व उम्मीदें और दूसरी तरफ नफ्सिन कुल्लु जाइकत-उल- मौत’…।
युवक ने शहजादी के परिजन पर लगाए आरोप
आरोपों में घिरे उजैर का कहना है कि फेसबुक पर संपर्क के बाद उसने युवती की मदद की थी। उसे नौकरी की जरूरत होने पर अबू धाबी में बुआ नादिरा के घर भेजा था। वहां शहजादी ने बुआ के चार माह के बेटे की हत्या कर दी। साक्ष्यों के आधार पर सजा हो गई है। युवती के स्वजन कह रहे हैं कि बुआ नादिरा और फूफा मोहम्मद फैज से शहजादी के पक्ष में लिखवाकर दे। इससे कोर्ट में अपील दायर कर राहत मिल जाएगी।
शहजादी के परिवार ने बांदा में कोर्ट जाने से पहले पुलिस ने भी शिकायत की थी, लेकिन जांच में आरोप गलत पाए गए थे। उजैर ने बताया कि उसने भी युवती के स्वजन के खिलाफ पुलिस आयुक्त कार्यालय में अप्रैल 2023 में शिकायत की थी। जिस पर जांच चल रही है।