प्यार में छली गई, अब अबू धाबी में फांसी की सजा के दिन गिन रही बांदा की ‘शहजादी’, जाने- पूरा मामला

बांदा, बीएनएम न्यूजः आगरा के उजैर के प्रेमजाल में बांदा की शहजादी ऐसी फंसी कि सब बर्बाद हो गया। इस कहानी में दो दावे हैं। शहजादी के परिजन कह रहे हैं कि उजैर ने उसे शादी के नाम पर अपने यहां बुलाया और अबू धाबी में अपनी बुआ के यहां नौकरी के लिए बेच दिया। उनके यहां बच्चे की मौत हो गई, जिसमें शहजादी को फांसी की सजा सुनाई गई है। वह अबू धाबी की जेल में बंद है। उसे दो मई को फांसी दी जानी थी, लेकिन अभी सजा को टाल दिया गया था।

परिजन के पास इतने पैसे नहीं कि वे वहां जा सकें। यहां-वहां दौड़ लगाकर थक चुके हैं। अब उन्हें समझ नहीं आ रहा कि किससे गुहार लगाएं। रास्ता न दिखने पर उजैर व दो अन्य के विरुद्ध बेटी को प्रेमजाल में फंसाकर धोखा देने व बेचने का वाद सीजेएम कोर्ट में दायर किया है। फिलहाल मामले में तीनों के विरुद्ध धोखाधड़ी व अन्य धाराओं मुकदमा दर्ज हो गया है। प्रेमी उजैर का कहना है कि उसने तो नौकरी की जरूरत होने पर शहजादी की मदद की थी।

इंटरनेट मीडिया पर मांगी थी मदद

शहजादी ने 22 अप्रैल वर्ष 2022 को इंटरनेट मीडिया पर भी मदद की गुहार लगाई थी। उसने एक पोस्ट डाली थी जिसमें लिखा था ‘एक तरफ हजारों हसरतें व उम्मीदें और दूसरी तरफ नफ्सिन कुल्लु जाइकत-उल- मौत’…।

युवक ने शहजादी के परिजन पर लगाए आरोप

आरोपों में घिरे उजैर का कहना है कि फेसबुक पर संपर्क के बाद उसने युवती की मदद की थी। उसे नौकरी की जरूरत होने पर अबू धाबी में बुआ नादिरा के घर भेजा था। वहां शहजादी ने बुआ के चार माह के बेटे की हत्या कर दी। साक्ष्यों के आधार पर सजा हो गई है। युवती के स्वजन कह रहे हैं कि बुआ नादिरा और फूफा मोहम्मद फैज से शहजादी के पक्ष में लिखवाकर दे। इससे कोर्ट में अपील दायर कर राहत मिल जाएगी।

शहजादी के परिवार ने बांदा में कोर्ट जाने से पहले पुलिस ने भी शिकायत की थी, लेकिन जांच में आरोप गलत पाए गए थे। उजैर ने बताया कि उसने भी युवती के स्वजन के खिलाफ पुलिस आयुक्त कार्यालय में अप्रैल 2023 में शिकायत की थी। जिस पर जांच चल रही है।

यह भी पढ़ेंः ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की ट्रेनिंग रद, एकेडमी बुलाया गया; पुणे कलेक्टर पर लगाया हैरेसमेंट का आरोप

पढ़ें क्या है पूरा मामला

फेसबुक के जरिये हुई दोस्ती युवती को भारी पड़ गई। प्रेमी युवती का इलाज कराने के बहाने आगरा ले गया। वहां से उसे दुबई भेजा और फिर बेच दिया। अदालत ने युवती के पिता की याचिका पर दुबई के दंपती सहित चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए हैं। वहीं युवती दंपती के बेटे की हत्या में फांसी की सजा होने पर दुबई की जेल में है।

फेसबुक पर दोस्ती कर युवती को दुबई में बेचा

मटौंध थाना क्षेत्र के गोयरा मुगली निवासी शब्बीर खान ने सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी बेटी शहजादी (33) आग में जल जाने के कारण दिव्यांग हो गई थी। वह बांदा रोटी बैंक नामक संस्था में जुड़कर समाजसेवा का कार्य करती थी। फेसबुक के जरिये आगरा का युवक उजैर पुत्र मतलूब उसके संपर्क में आया और नवंबर 2021 को इलाज कराने के नाम पर बेटी को अपने शहर ले गया।

अब प्रेमिका को फांसी की सजा

वहां उसका वीजा बनवाया और बहला फुसला कर दुबई में रह रहे आगरा निवासी दंपती फैज अहमद व नादिया के पास भेजकर उसे दंपती के हाथों बेच दिया। उजैर ने बेटी के गहने, दिव्यांग कार्ड, एटीएम आदि अपने पास रख लिए। बेटी का बैंक में जमा सारा पैसा, दिव्यांग पेंशन आदि एटीएम से निकाल ली। उधर, दुबई में कुछ दिन बाद फैज के सात वर्षीय बेटे की गलत इलाज के कारण मौत हो गई।

कोर्ट ने बेटी को फांसी की सजा सुनाई है

फैज ने बेटी को हत्या के मामले में फंसा दिया। वहां की अदालत ने बेटी को दोषी ठहराते हुए फांसी की सजा सुनाई है। वह मौजूदा समय में जेल में है। वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषार दीक्षित ने बताया कि सीजेएम भगवान दास गुप्ता ने मामले को गंभीर अपराध मानते हुए मटौंध थाना पुलिस को मानव व्यापार, धोखाधड़ी आदि में फैज, पत्नी नादिया, फैज की मां अंजुम सहाना बेगम, उजैर के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना के आदेश दिए हैं।

मानव तस्करी सहित धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

वहीं, फेसबुक के जरिए प्रेम जाल में फंसाकर युवती को दुबई में बेचने के मामले में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने चार लोगों पर केस दर्ज किया है। इनमें दो आरोपी दुबई के हैं। शब्बीर खान की तहरीर पर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। शब्बीर का आरोप था कि बेटी शहजादी (33) को आगरा निवासी उजैर बहलाकर आगरा ले गया और फिर दुबई में बेच दिया। थानाध्यक्ष राममोहन राय ने बताया कि मानव तस्करी व धोखाधड़ी में उबैर सहित चार के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें- UP Politics: भाजपा में जारी खिंचतान के बीच अखिलेश यादव का बड़ा ऑफर, ‘सौ विधायक लाओ, सरकार बनाओ!’

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNELभारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed