Jaunpur News: जौनपुर में दहेज में चेन न मिलने पर दिया तीन तलाक, एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज
केराकत, बीएनएम न्यूजः शादी में सोने की चेन और 50 हजार रुपये न मिलने पर पति ने पंचायत में अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया। पत्नी ने कानून का सहारा लेते हुए पति और ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जफराबाद थानांतर्गत गजना मोईद्दीनपुर के कलीम की शादी तीन साल पूर्व केराकत में यास्मीन के साथ हुई थी।
शादी के समय दहेज में बाइक, 30 हजार नकदी सहित अन्य गृहस्थी के सामान दिए गए थे। शादी के बाद ससुराल वाले उसे दहेज कम लाने का ताना देते थे। यास्मीन बानो ने बताया कि उसके मायके वालों ने अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए समझाया, लेकिन बात नहीं बनी।
जनवरी में विवाद को लेकर वह मायके चली गई। एक सप्ताह पूर्व समझौता के लिए दोनों पक्षों में पंचायत होने लगी। बातचीत चल रही थी कि इसी दौरान ससुराल पक्ष के लोग शर्त रखने लगे। महिला के इनकार करने पर पंचायत के सामने ही उसके पति ने उसे तीन तलाक दे दिया और बोला कि आज से रिश्ता खत्म।
इसके बाद पत्नी ने पुलिस को सूचना दी। एसपी के आदेश पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन