नारनौल में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने स्काई डाइविंग में लगाई रोमांचक छलांग

नरेन्द्र सहारण, नारनौल : विश्व में 13 जुलाई को मनाए जा रहे वर्ल्ड स्काई-डे पर केंद्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने नारनौल के आसमान से दो हजार फीट की ऊंचाई से रोमांच भरी छलांग लगाई। उनको स्काई डाइविंग करते हुए देखने के लिए इस दौरान काफी संख्या में लोग बाछौद हवाई पट्टी पर पहुंचे। सुबह करीब साढ़े 11 बजे केंद्रीय मंत्री पैराशूट से हवाई पट्टी पर उतरे तो लोगों ने उनका स्वागत किया। उनकी बेटी सुहासिनी शेखावत ने भी टेंडम स्काईडाइव जंप किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ढोसी के पर्वत को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने में भारत सरकार प्रदेश सरकार का सहयोग करेगी। साथ ही उन्होंने नारनौल की बाछौद हवाई पट्टी को हवाई अड्डे के रूप में विकसित करने की संभावनाओं पर भी संबंधित मंत्रालय में बात रखने की बात कही है। उन्होंने इसे रोमांचकारी दिन बताया और कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में एयरो और एडवेंचर स्पोर्ट्स के प्रति रूझान बढ़ा है। यह भी कहा कि देश में नए तरह के पर्यटन केंद्र विकसित करने की आवश्यकता है।
आज विश्व स्काई डाइविंग दिवस पर मैंने भी इसके अनोखे रोमांच का लुत्फ़ लिया। नारनौल, हरियाणा में इसकी सुविधा निजी स्तर पर प्रारंभ हुई है।
मुझे प्रसन्नता है कि भारत में पर्यटन का क्षेत्र विश्वस्तरीय सुविधाओं से लब्ध होता जा रहा है। हम ज़मीन से आसमान तक बांहें फैलाकर पर्यटकों को… pic.twitter.com/m4ExqC9cKE
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) July 13, 2024
2016 में स्थापित स्काईहाई इंडिया, देश का प्रमुख और एकमात्र अंतरराष्ट्रीय स्काईडाइविंग ड्राप ज़ोन है। दिल्ली से केवल दो घंटे की दूरी पर नारनौल हवाई पट्टी पर स्थित इस ड्राप जोन से अब तक 7,800 से ज़्यादा सफल टेंडम स्काईडाइव की जा चुकी हैं। इसके संस्थापक रुद्र भानु सोलंकी ने कहा “हम स्काईहाई इंडिया के साथ केवल एक खेल की पेशकश नहीं कर रहे हैं, बल्कि हम एक अनुभव का सृजन कर रहे हैं। इसमें पर्यटन मंत्री का शामिल होना वास्तव में हमारे द्वारा प्रदान किए जाने वाले कठोर सुरक्षा उपायों और अनोखे रोमांच का प्रमाण है।”
गोवा में स्काईडाइविंग : जल्दी ही आ रहा है।
स्काईहाई इंडिया ने गोवा सरकार के साथ 40 साल की विशेष साझेदारी में नवंबर, 2024 तक उत्तरी गोवा में एमओपीए हवाई अड्डे पर स्काईडाइविंग संचालन शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयारी की है। यह प्रयास दुनिया भर से रोमांच के शौकीनों को भारत के इस मनोरंजन से भरपूर तटीय राज्य की ओर आकर्षित करने के लिए किया गया है। स्काईहाई इंडिया ने मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड के सहयोग से भोपाल, उज्जैन और खजुराहो में तीन सफल स्काईडाइविंग कैंप आयोजित किए हैं। इन उपलब्धियों के बाद, स्काईहाई इंडिया को मध्य प्रदेश पर्यटन विक्रेता के रूप में सूचीबद्ध किया गया है, जिससे राज्य में पूर्णकालिक स्काईडाइविंग गतिविधियों का मार्ग प्रशस्त हुआ है।
स्काईहाई इंडिया, एडवेंचर के शौकीन रुद्र भानु सोलंकी और दिग्विजय सिंह ने कहा, ” हमने जब पहली बार वर्ष 2008 में स्काईडाइविंग के रोमांच का अनुभव किया तो मैं हैरान रह गया कि यह भारत में उपलब्ध नहीं था। एशियाई खेलों और विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले पेशेवर गोल्फ खिलाड़ी दिग्विजय सिंह साहसिक खेलों और स्काईडाइविंग के प्रति अपने जुनून के चलते स्काईहाई इंडिया में लेकर आए हैं।
सुरक्षा में हुई चूक
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत नारनौल की बाछौद हवाई पट्टी से जयपुर के लिए विमान में सवार हुए। विमान टेकआफ के लिए रन-वे पर चल पड़ा तभी यह पता चला कि उनका बैग हवाई पट्टी पर ही रह गया। इसकी सूचना विमान के पायलट को दी गई। सूचना मिलने पर विमान को रन-वे पर रोक लिया गया। इसके बाद उनके बैग को सुरक्षा कर्मियों ने बगैर जांच के ही विमान तक पहुंचा दिया। ऐसे में यह यह सवाल पैदा होता है कि उस बैग में यदि अवांछित वस्तु को रख दिया जाता तो उसके लिए बड़ी सुरक्षा चूक के लिए जिम्मेदार कौन होता। यह भी देखा गया कि बगैर जांच के ही बैग केंद्रीय मंत्री को विमान में थमा दिया गया।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन