Jaunpur News: जौनपुर में एटीएस ने देश की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले युवक को किया गिरफ्तार, करतूत जानकर हर कोई हैरान

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जौनपुर के बक्शा थाना क्षेत्र के दुल्लीपुर गांव में मंगलवार की सुबह लखनऊ से आई एटीएस की टीम ने एक मकान में छापा मारा। यहां से एक युवक को हिरासत में लेकर लखनऊ चली गई।

वहीं मामले को लेकर जब एटीएस के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कुछ भी बोलने से साफ इंकार करते हुए बस इतना कहा कि जल्द ही इस मामले की प्रेस रिलीज जारी कर बता दिया जाएगा।

मोहम्मद अशरफ के मकान पर मारा छापा

मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे लखनऊ से आई दो गाड़ियां में सवार एटीएस के अधिकारी अपनी टीम के साथ पहुंचे। मोहम्मद अशरफ पुत्र निसार अहमद के मकान पर छापा मारा और घंटों छानबीन की। बाद में मोहम्मद अशरफ को अपने साथ हिरासत में लेकर गाड़ी में बैठकर रवाना हो गई।

सिम कार्ड, वाई फाई, लैपटॉप जब्त

इस दौरान एटीएस की टीम ने पूरे घर की तलाशी ली और वहां से काफी सामान को अपने कब्जे में ले लिया। इस बारे में जब उसकी पत्नी सोफ़िया बानो से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि घर के अंदर से कुछ सिम कार्ड, वाई-फाई, लैपटॉप व एक मशीन जिसमें सिम लगाया जाता था, वह एटीएस की टीम अपने साथ ले गई।

अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़

सूत्रों की माने तो यहां अवैध रूप से देश-विदेश में टेलीफोन एक्सचेंज बनाकर अवैध रूप से कार्य चल रहा था। फिलहाल इस बारे में कोई भी जिले का अधिकारी बताने से इनकार कर रहा है। एटीएस के लोगों का कहना है कि पूछताछ के बाद वरिष्ठ अधिकारी जल्द मामले का खुलासा कर देंगे। इस कार्रवाई के बाद से जहां गांव में हड़कंप मचा हुआ है वहीं जिले में भी तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

ऐसे चलता था राष्ट्रविरोधी अवैध धंधा

आरोपी अशरफ अली लगभग 10 साल से सिमबाक्स पर इंटरनेट के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय कॉल्स को इंटरनेशनल गेटवे बाईपास कराकर लैंड कराता था। इससे इंटरनेशनल कॉल्स नार्मल वाइस काल्स में परिवर्तित हो जाती है। कॉल प्राप्त करने वालों को कॉल करने वाले व्यक्ति के नंबर के स्थान पर सिमबाक्स में लगे सिमकार्ड का नंबर प्रदर्शित होता है, जिससे कॉलर की पहचान नहीं हो पाती है।

बक्शा थाने में मुकदमा दर्ज कुछ और पर पैनी नजर

एटीएश ने गिरफ्तार आरोपी अशरफ के खिलाफ बक्शा थाने में धोखाधड़ी, संगठित अपराध, भारतीय टेलीग्राफ व भारतीय वायरलेस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। बड़ी संख्या प्रीएक्टिवेटेड सिमकार्ड रिटेलर्स व गिरोह में शामिल अन्य सदस्य भी एटीएस के रडार पर हैं। पहचान कर इनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

असरफ की पत्नी ने कही यह बात

असरफ की पत्नी सोफिया ने बताया कि अशरफ बिजली के वायरिंग का कार्य करता है। सुबह नौ बजे तीन गाड़ियों में कई पुलिस वाले आए थे, जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी भी थी।

यह भी पढ़ेंः Jaunpur News: जौनपुर में पति-पत्नी ने बीएसएफ जवान से किए साढ़े 8 लाख की ठगी, केस दर्ज, जानें-पूरा मामला

यह भी पढ़ेंः प्रयागराज में टीचर ने इंटर की छात्रा से किया दुष्कर्म, ट्यूशन के बहाने अलग कमरे में करता था गंदी हरकत

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed