UP Board Paper Leak: यूपी बोर्ड 12वीं के दो पेपर लीक! परीक्षा शुरू होने के एक घंटे बाद ही हुआ वायरल
आगरा, BNM News: UP Board Paper Leak: यूपी में पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक का विवाद अभी थमा ही था कि अब यूपी बोर्ड की 12वीं के पेपर लीक का मामला सामने आ गया है। यूपी बोर्ड का 12वीं क्लास का पेपर लीक होने की आशंका जताई जा रही है। इसे लेकर आगरा में जांच शुरू हो चुकी है। बताया जा रहा है कि 12वीं के जीव विज्ञान और गणित का पेपर गुरुवार को परीक्षा शुरू होने के एक घंटे बाद आगरा में व्हाट्सएप के दो ग्रुप पर वायरल होने लगा। मामला सामने आने के बाद तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई गई। उधर, इस मामले में डीआईओएस की ओर से फतेहपुर सीकरी के अतर सिंह इंटर कॉलेज के केंद्र व्यवस्थापक सहित अन्य के विरुद्ध केस दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई है।
व्हाट्सएप ग्रुप पर पर डाला गया पेपर
यह पेपर विनय चौधरी नाम के शख्स द्वारा पेपर शुरू होने के एक घंटे बाद ही ऑल प्रिंसिपल व्हाट्सएप ग्रुप पर पर डाले गए। जैसे ही ग्रुप पर कमेंट किए गए तो तत्काल ये पेपर डिलीट किए गए। जीव विज्ञान का पेपर लीक होने का मामला तब सामने आया जब दोपहर 3.13 मिनट पर व्हाट्सएप पर पेपर डाल दिया गया। परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शुरू हुई थी 3:00 बजे परीक्षा केंद्र से पेपर बाहर कैसे आया? जिला पर्यवेक्षक डॉ. मुकेश अग्रवाल ने बताया कि मामले को लेकर जांच की जा रही है।
विनय चौधरी और अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
वहीं इस मामले में माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने कहा है कि नकल कराने के उद्देश्य से विनोद चौधरी द्वारा पेपर वायरल किया गया। इस मामले में संज्ञान लेते हुए डीआईओएस आगरा द्वारा विनय चौधरी और अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। हालांकि उन्होंने ये भी साफ किया है कि व्हाट्सएप ग्रुप पर जीव विज्ञान और गणित का पेपर जब तक आया, तब तक 1 घंटा 10 मिनट की परीक्षा हो चुकी थी। इस वजह से परीक्षाओं की शुचिता प्रभावित नहीं हुई है।
कंप्यूटर ऑपरेटर ने लगाई सेंध
आगरा में माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा के सुरक्षा किले में एक कंप्यूटर ऑपरेटर ने सेंध लगा दी। सोशल मीडिया पर गणित और जीव विज्ञान का प्रश्न पत्रों के फोटो वायरल होने के बाद शिक्षा अधिकारियों की नींद टूटी। फोटो वायरल करने वाले मोबाइल नंबर की जांच कराई गई। यह नंबर एक कंप्यूटर ऑपरेटर का निकला है।
विनय चौधरी ने वायरल किए प्रश्न पत्र
सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्रों के फोटो वायरल करने वाला मोबाइल नंबर अतर सिंह इंटर कॉलेज रौझोली किरावली के कंप्यूटर ऑपरेटर विनय चौधरी का निकला हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि व्हाट्सएप ग्रुप पर मोबाइल नंबर 9897525748 से प्रश्न पत्रों के फोटो विनय चौधरी ने वायरल किए। उसके खिलाफ थाना फतेहपुर सीकरी में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। इसके अलावा केंद्र व्यवस्थापक राजेंद्र सिंह, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक गंभीर सिंह, स्टेटिक मजिस्ट्रेट डॉ.गजेंद्र सिंह के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। प्रश्न पत्रों के फोटो किस उद्देश्य से वायरल किए गए, यह जांच के बाद सामने आएगा।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन