UP Crime: पिता बन गया हैवान, 14 साल की बेटी से किया दुष्कर्म, सात महीने की हुई गर्भवती

गाजियाबाद, बीएनएम न्यूज : UP Crime: पुलिस अंकल गोलू ने नहीं, पाप ने किया है गंदा काम… इतना कहते ही गर्भवती किशोरी फूट-फूटकर रोने लगी। पुलिस के समझाने के बाद किशोरी ने जो कहानी बताई। उसने काउंसलिंग रूम में मौजूद हर पुलिस कर्मी का सिर शर्म से झुका दिया और हर किसी ने बस एक ही बात कही कि आखिर बेटियां सुरक्षित कहां पर हैं। किशोरी के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

किशोरी के पेट में हो रहा था दर्द

गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र की 14 वर्षीय किशोरी को उसकी मां बुधवार को जिला एमएमजी अस्पताल में उपचार कराने के लिए लेकर आई थी। यहां किशोरी ने डाक्टर को बताया कि उसके पेट में कीड़े रेंग रहे हैं और दर्द भी हो रहा है। शुरुआत में वह दवा लेकर उसे देती रही लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ तो एक दिन वह उसे अस्पताल ले गई जहां चिकित्सकों ने उसे दवा लिख दी। उसके बाद भी उसे आराम नहीं लगा। 19 जुलाई को भी ब्लड टेस्ट के बाद कोई विशेष बात सामने नहीं आई। इसके बाद चिकित्सकों ने अल्ट्रासाउंड के लिए लिख दिया। अस्पताल में अधिक भीड़ होने के कारण उन्हें 23 जुलाई की तारीख दे दी गई। 23 जुलाई को अस्पताल गई तो वहां स्टाफ की छुट्टी होने कारण अल्ट्रासाउंड नहीं हो सका।

अल्ट्रासाउंड होने पर मिली जानकारी

 

अगले दिन 24 जुलाई को जब अल्ट्रासाउंड हुआ तो उन्हें बेटी के सात माह के गर्भवती होने का पता चला। परेशान होकर वह घर चली गईं। जोर देने पर बेटी ने गोलू नाम के युवक पर पार्क में गलत काम करने का आरोप लगाया। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पूछताछ में किशोरी ने बताया कि दिसंबर में एक पार्क में गोलू नामक युवक मिला था। उसने ही गलत काम किया है। पुलिस ने गोलू पर मुकदमा दर्ज कर तलाश की तो वह आठ साल का बच्चा निकला। पुलिस ने किशोरी की दोबारा अकेले में काउंसलिंग की तो उसने रोते हुए बताया कि उसके पिता ने ही बार-बार दुष्कर्म किया है।

पत्नी के सोने के बाद रात में भी करता था गंदा काम

 

किशोरी ने पुलिस को बताया कि उसकी मां कामगार हैं। वह घर पर नहीं थी तो अकेले में पापा ने उसके साथ गंदा काम किया। इसके बाद वह बार-बार मौका पाकर डरा धमकाकर दुष्कर्म करता रहा। यही नहीं, काम से लौटने के बाद मां जब फर्श पर सो जाती हैं तो वह बेड पर उसके साथ गंदा काम करता था। करीब तीन साल से ये सिलसिला चल रहा था।

पुलिस कार्रवाई का शुरू से कर रहा था विरोध

एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह ने कहा कि आरोपित पुलिस कार्रवाई को लेकर शुरू से विरोध कर रहा था। किशोरी की मां ने जब गोलू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई तो उसकी पत्नी से भी तीखी नोकझोक हुई। पुलिस को उसी समय आरोपी पर शक हुआ था, लेकिन गोलू की तलाश में जुटी रही। इस बीच उसने पुलिस से कहा कि साहब हम कोई कार्रवाई नहीं चाहते। हम अपनी बच्ची को अपने गृह प्रदेश लेकर चले जाएंगे। उसके बार-बार दबाव बनाने पर ही पुलिस का शक यकीन में बदला और पूरी घटना से पर्दा उठ गया। किशोरी के बयान के आधार पर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। किशोरी को शनिवार को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें- यूपी में पुलिसवाले कर रहे थे अवैध वसूली, पूरी चौकी सस्पेंड; 2 हिरासत में, 5 फरार

यह भी पढ़ेंः UP Police Exam Dates: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा नई डेट का एलान, जानें- कब-कब है एग्जाम

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed