UP Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Voting : यूपी में अंतिम चरण की 13 सीटों पर मतदान खत्म, 54 फीसदी हुई वोटिंग

वाराणसी, बीएनएम न्यूजः  Uttar Pradesh Lok Sabha Chunav Phase 7 Voting Live Updates:लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में यूपी की 13 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है। इस चरण में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र पांडेय, पंकज चौधरी और अनुप्रिया पटेल के अलावा अफजाल अंसारी समेत 144 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है।

इस चरण में उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल की सभी 13 सीटों के लिए वोट डाले गए हैं जिसमें पीएम मोदी की वाराणसी सीट भी शामिल है जहां से वह लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। यूपी की हाई प्रोफाइल सीटों की बात करें तो पीएम मोदी समेत केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र पांडेय, रवि किशन और अनुप्रिया पटेल के अलावा अफजाल अंसारी भी शामिल हैं।

उत्तर प्रदेश में जिन संसदीय सीटों पर वोटिंग हो रही हैं उनमें महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज शामिल हैं।

उत्तर प्रदेश में 1 बजे तक 39.31 फीसदी मतदान

उत्तर प्रदेश में दोपहर 1 बजे तक 39.31 फीसदी मतदान हो चुका है. सबसे अधिक वोटिंग महारागंज में हुई है जहां 42.29 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. इसके अलावा बलिया में 38.4 फीसदी, बांसगाव में 37.74, चंदौली में 42.17, देवरिया में 39.44, गाजीपुर में 38.75, घोसी में 38.30, गोरखपुर में 37.39, कुशीनगर में 40.22, महारागंज में 42.29, मिर्जापुर में 41.55, रॉबर्ट्सगंज में 38.44. सलेमपुर में 37.49 और वाराणसी में 39.25 फीसदी वोटिंग हुई है.

यूपी में 11 बजे तक 28.02 फीसदी मतदान

बलिया लोकसभा सीट पर 27.81 फीसदी मतदान
बांसगांव सीट पर 28.30 प्रतिशत वोटिंग
चंदौली लोकसभा सीट पर 29.08 फीसदी मतदान
देवरिया सीट पर 28.10 प्रतिशत वोटिंग
गाजीपुर लोकसभा सीट पर 27.55 फीसदी मतदान
घोसी लोकसभा सीट पर 27.67 प्रतिशत मतदान
गोरखपुर सीट पर 26.64 फीसदी मतदान
कुशीनगर लोकसभा सीट पर 28.06 प्रतिशत मतदान
महराजगंज सीट पर 29.66 फीसदी वोटिंग
मिर्जापुर लोकसभा सीट पर 29.54 प्रतिशत मतदान
रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर 28.09 फीसदी मतदान
सलेमपुर सीट पर 27.94 प्रतिशत मतदान
वाराणसी लोकसभा सीट पर 26.13 फीसदी वोटिंग

यूपी में में 9 बजे तक 12.94 % वोटिंग

उत्तर प्रदेश में सुबह 9 बजे तक 12.94 % वोटिंग हुई है. मिर्जापुर में सर्वाधिक 14.93 फीसदी वोटिंग हुई है. अन्य का मत प्रतिशत इस प्रकार है-

बलिया 13.4
बांसगांव 10.37%
चंदौली 14.34%
देवरिया 13.74%
गाजीपुर 13.32%
घोसी 10.32%
गोरखपुर 12.99%
कुशीनगर 13.50%
महाराजगंज 14.44%
मिर्जापुर 14.93%
रॉबर्ट्सगंज 10.74%
सलेमपुर 13.39%
वाराणसी 12.66%

छन्नूलाल मिश्रा ने सभी से की वोट डालने की अपील

प्रसिद्ध हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायक और पद्म पुरस्कार से सम्मानित पंडित छन्नूलाल मिश्रा ने कहा, ‘मैं सभी से वोट डालने का आग्रह करता हूं…यह पूरे देश के लिए है…पहले जो काशी थी और अब जो काशी है, उसमें बहुत अंतर है। यह बदल गया है, यह सब पीएम मोदी की वजह से है…संगीत के लिए और अधिक काम किया जाना चाहिए। संगीत हमारे देश की विरासत है, बनारस की पहचान है…।

सुबह-सुबह वोट डालने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह-सुबह गोरखपुर के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे और फिर मतदान किया। वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने लोगों से बड़ी संख्या में निकलकर वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि अंतिम चरण का चुनाव आज हो रहा है।

पूर्वी यूपी की 13 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं। पिछले ढ़ाई महीने से जो देश के अंदर आम जन की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए विभिन्न दलों ने अपने-अपने मुद्दे रखे, अपनी सरकार की समय के कार्य और कारनामे रखे। मतदाताओं ने जो उत्साह दिखाया मैं उनका आभार जताता हूं।

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed