UP Loksabha Election अखिलेश ने लालू यादव के दामाद को दिया टिकट, कन्नौज से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

लखनऊ, बीएनएम न्यूज। UP Loksabha Election : लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने एक और लिस्ट जारी कर दी है। इसमें कन्नौज और बलिया सीट से प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया गया है। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इस सीट से चुनाव लड़ेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अखिलेश यादव ने कन्नौज अपने परिवार के सदस्य को ही टिकट दिया है। बलिया से सनातन पांडेय भाजपा के नीरज शेखर को उतारा है। नीरज शेखर पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे हैं। वह वर्ष 2019 के चुनाव में भी सपा और बसपा गठबंधन की ओर से सपा से उम्मीदवार थे। वर्ष 2012 में जब सपा की सरकार बनी तो उसमें भी सनातन पांडेय (Sanatan Pandey) को दर्जा प्राप्त मंत्री बनाया गया। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav) में सनातन पांडेय ने भाजपा को कड़ी टक्कर दी थी। लेकिन उन्हें भाजपा के वीरेंद्र सिंह मस्त के मुकाबले मात्र 15519 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था ।
कौन हैं तेज प्रताप यादव?
तेज प्रताप यादव के पिता रणवीर सिंह यादव, अखिलेश यादव के चचेरे भाई थे। उनका 36 वर्ष की उम्र में ही निधन हो गया था। वो राजनीति में सक्रिय थे और ब्लॉक प्रमुख भी रहे. उसके बाद उनकी पत्नी मृदुला यादव भी सैफई की ब्लॉक प्रमुख रहीं। तेज प्रताप की पत्नी राजलक्ष्मी राजलक्ष्मी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी हैं।
Tag- UP Loksabha Election, Akhilesh Yadav, Samajwadi Party, Tej Pratap Yadav, Kannauj Loksabha Seat, Sanatan Pandey, Ballia Loksabha Seat