UP News: प्राथमिक शिक्षकों की आज से लगेगी डिजिटल अटेंडेंस, विरोध हुआ तेज

लखनऊ, बीएनएम न्यूजः Digital Attendance in Primary School: यूपी के प्राथमिक शिक्षकों की आठ जुलाई से ऑनलाइन अटेंनडेंस लगनी शुरू होगी। शिक्षक संगठनों ने इस फैसले का तीखा विरोध किया है।
उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों और कर्मचारियों की डिजिटल अटेंडेंस (टैबलेट पर चेहरा दिखाकर उपस्थिति) व्यवस्था लागू करने का व्यापक विरोध शुरू हो गया है।
विभिन्न शिक्षक संगठनों ने रविवार को बैठक कर इस पर नाराजगी जताई और सोमवार से काली पट्टी बांधकर काम करने तथा 15 जुलाई को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया।
शिक्षकों ने बताया “काला कानून’
विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने डिजिटाइजेशन को ‘काला कानून’ बताते हुए इसके खिलाफ 8 से 14 जुलाई तक काली पट्टी बांधकर काम करने और 15 जुलाई को जिला मुख्यालय पर धरना देने का निर्णय लिया।
प्रदेश अध्यक्ष संतोष तिवारी ने कहा कि सभी ने एक स्वर से इस व्यवस्था का विरोध किया है। वे जिला स्तर पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजेंगे और मांग करेंगे कि पहले शिक्षकों की ईएल, सीएल, हाफ डे जैसी मांगें पूरी की जाएं और बरसात की दिक्कत को देखते हुए फिलहाल डिजिटल अटेंडेंस स्थगित की जाए।
शिक्षक काली पट्टी बांधकर करेंगे काम
उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ की प्रांतीय कोर कमेटी की बैठक लखनऊ संघ कार्यालय पर हुई। प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने शिक्षकों, शिक्षा मित्रों और अनुदेशकों की मांगों को बिना समाधान किए, शिक्षक संगठनों से समन्वय के बिना एकतरफा काला कानून (डिजिटल फेस अटेंडेंस) को थोपने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि 20 जुलाई तक शिक्षक काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करेंगे और उसके बाद भी शासन की आंख नहीं खुलती है तो कार्य बहिष्कार का ऐलान किया जाएगा।
डिजिटल अटेंडेंस को स्थगित करने की मांग
उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मौर्य की अध्यक्षता में हुई बैठक में डिजिटल अटेंडेंस को स्थगित करने की मांग की गई। बेसिक शिक्षा मंत्री को भेजे ज्ञापन में संगठन ने शिक्षकों को ईएल, सीएल, हाफ डे, प्रतिकर अवकाश देने की मांग की। साथ ही 15-20 मिनट देर होने पर किसी तरह की कार्यवाही न करने की मांग की है।
जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे शिक्षक
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डा. दिनेश चंद्र शर्मा की अध्यक्षता में लखनऊ स्थित कार्यालय में हुई बैठक में 11-12 जुलाई को ब्लॉक स्तर पर शिक्षकों से बैठक कर उनका मत जानने और उसके बाद आगे के आंदोलन की घोषणा करने का निर्णय लिया गया है।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने इस निर्णय के पूर्ण बहिष्कार की घोषणा की है और सोमवार को डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन देने का निर्णय लिया है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ (सुशील पांडेय गुट) ने भी इस निर्णय के बहिष्कार की घोषणा की है और 11 जुलाई को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।
विभाग ने 30 मिनट दी राहत
बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की मांग और दिक्कत को देखते हुए ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के निर्धारित समय सुबह 7:45 से 8:00 बजे तक में राहत दी है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने संबंधित अधिकारियों को सूचित किया है कि डिजिटल उपस्थिति पंजिका पर शिक्षक उपस्थिति अंकित करने के लिए 30 मिनट का अतिरिक्त समय यानी 8:30 बजे तक (कारण सहित उल्लिखित करते हुए) का समय दिया गया है। हालांकि, शिक्षक इससे संतुष्ट नहीं हैं।
बायकाट ऑनलाइन अटेंडेंस कराया ट्रेंड
शिक्षकों ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अभियान चलाकर डिजिटल अटेंडेंस के खिलाफ बायकॉट ट्रेंड कराया। दोपहर तक लगभग साढ़े तीन लाख से अधिक शिक्षकों ने इसे रिट्विट किया और इस व्यवस्था को स्थगित करने की मांग की। हालांकि, विभाग अभी पीछे हटने को तैयार नहीं है।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन