UP News: घर में घुसे चोर से भिड़ गई लक्ष्मी, गोली से नहीं डरी, कमरे में कर दिया बंद, जानें फिर क्या हुआ ?
मुरादाबाद, बीएनएम न्यूज : UP News: बहादुर, जज्बा और साहसी जैसे शब्द शायद चालीस वर्षीय लक्ष्मी सैनी जैसी महिलाओं के लिए ही बने हैं। उसने जो किया, वह भावी पीढ़ी के लिए भी प्रेरणास्रोत है। घर में घुसे चोर से भिड़ गई। उसकी गोली से भी नहीं डरी। हौसला कर चोर को कमरे में बंद कर दिया। बाद में चोर को पुलिस के हवाले कर दिया।
लक्ष्मी ने उसे पकड़ लिया चोरी
शुक्रवार की रात हरकिशोर सो रहे थे। रात करीब डेढ़ बजे घर में चोर घुस गया। उसके दो साथी बाहर पहरा दे रहे थे। खटपट की आवाज होने पर कमरे के बाहर सो रही हरकिशोर की पत्नी लक्ष्मी जाग गई। देखा, चोर कमरे के अंदर अलमारी का ताला तोड़कर कुछ रुपये और सोने के जेवर समेट रहा था। लक्ष्मी ने उसे पकड़ लिया। चोर के भागने की कोशिश करने पर दोनों में गुत्थम गुत्था होने लगी। चोर ने तमंचे से लक्ष्मी पर फायर झोंक दिया। गनीमत रही कि गोली लक्ष्मी से सटकर निकल गई और दरवाजे में जाकर फंस गई। लेकिन, लक्ष्मी ने चोर को नहीं छोड़ा। इस बीच अन्य स्वजन भी जाग गए। सभी ने पकड़कर चोर को कमरे में बंद कर दिया और पुलिस को सूचना दे दी। चोर ने अपना नाम हाथरस के सिकंदराराऊ थाना के नरथा गांव का अमरजीत बताया। उसके पास से तमंचा एक खोखा एवं कारतूस मिले हैं। शोर होने पर बाहर खड़े उसके दोनों साथी राहुल और राशिद भाग गए।
लक्ष्मी बोलीं, स्वजन को बुलाती तो भाग जाता चोर
लक्ष्मी का कहना है कि रात-दिन पसीना बहाकर घर में सामान एकत्र किया। जेवर बनवाए। यह बच्चों के काम आएंगे। चोर को जब जमा-पूंजी समेटते देखा तो खुद को रोक नहीं सकी। शोर मचाकर स्वजन को बुलाती तो चोर भाग सकता था। कुछ सामान भी ले जाता। इसलिए खुद ही भिड़ना ठीक समझा। उसने एक गोली चलाई तो डर महसूस हुआ। लेकिन अगले ही पल सोचा कि इससे पहले वह दोबारा गोली लोड करे, चोर को रोक लेना चाहिए और फिर भिड़ गई। लक्ष्मी का कहना है कि कोई भी काम असंभव नहीं है, सिर्फ उसे करना का हौसला होना चाहिए।
टेंपो किराये पर लेकर आए थे चोर
अमरजीत ने पुलिस को बताया कि उसकी बदायूं में रिश्तेदारी है। वहां आता-जाता रहा है। वह गांवों में जाकर रेकी कर लेता था। अपने क्षेत्र में पकड़े जाने और बदनामी के डर से वह दूर जाकर चोरी करता है। बदायूं में उसपर पांच मुकदमे और एक मथुरा में दर्ज है। वह चोरी करने के लिए अपने दो साथियों को टेंपो से लेकर आया था। टेंपो दो हजार रुपये में किराये पर लाया था। टेंपो गांव के बाहर ही खड़ा किया था। जिसे अन्य चोर लेकर भाग गए।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन