UP Politics: पेपर लीक में योगी आदित्यनाथ ने ओम प्रकाश राजभर को तलब कर जताई नाराजगी

योगी आदित्यनाथ और ओम प्रकाश राजभर।

लखनऊ, बीएनएम न्यूज : UP Politics: पेपर लीक मामले में एनडीए के सहयोगी दल सुभासपा के विधायक बेदी राम का नाम आने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सुभासपा के अध्यक्ष और मंत्री ओम प्रकाश राजभर को तलब किया। योगी के कार्यालय की ओर से इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर तस्वीर साझा करते हुए मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया गया, लेकिन सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री ने बेदी राम के इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो को बेहद गंभीरता से लेते हुए राजभर से कड़ी नाराजगी जताई।

बेदी राम की पेपर लीक में संलिप्तता जताई नाराजगी

बताया जा रहा है कि योगी ने पंचायतीराज व अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री राजभर से विधायक पर पार्टी के स्तर से कार्रवाई करने और जांच में विधायक बेदी राम की पेपर लीक में संलिप्तता पाने पर बेहद कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान राजभर के बेटे व सुभासपा के प्रमुख महासचिव डा.अरविंद राजभर भी मौजूद रहे।

बेदी राम का ताजा वीडियो वायरल

योगी सरकार जहां पेपर लीक को लेकर कड़ा कानून लेकर आई है, वहीं सहयोगी दल के विधायक का पेपर लीक को लेकर वीडियो ने सत्ताधारी भाजपा के लिए असहज स्थितियां पैदा कर दी हैं। इंटरनेट मीडिया पर बेदी राम का ताजा वीडियो वायरल होने के बाद मामला सियासी रंग ले चुका है। प्रकरण में पहले कांग्रेस ने और फिर गुरुवार को सपा ने बेदी राम को लेकर भाजपा पर सीधा हमला बोला है। दोनों ही दलों ने सुभासपा विधायक पर कार्रवाई की मांग उठाते हुए भाजपा को घेरने की कोशिश की है। आने वाले विधानसभा उपचुनाव से पहले विपक्ष इस मुद्दे को धार देकर भाजपा के विरुद्ध माहौल बनाने का भरसक प्रयास कर रहा है। सहयोगी दल के विधायक पर उठ रहे सवालों को लेकर भाजपा भी बैकफुट पर नजर आ रही है। भाजपा नेता इस संबंध में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।

बेदी राम को लेकर ओपी राजभर ने पल्ला झाड़ा

गौर करने की बात यह है कि योगी आदित्यनाथ और ओपी राजभर की मुलाकात की जो तस्वीर प्रसारित की गई है, उस पर तीखी प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। वहीं, पूरे प्रकरण में बड़बोले राजभर की चुप्पी भी भीतरखाने कुछ अलग पकने की ओर इशारा कर रही है। मीडियाकर्मियों के घेरने पर राजभर ने प्रकरण को लेकर बेदी राम से ही सवाल करने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया। इसे राजभर का अपने विधायक से किनारा करने के संकेत के रूप में भी देखा जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद बुधवार को बेदी राम मीडिया से बचते रहे, लेकिन गुरुवार को तो वह कहीं दिखाई भी नहीं दिए।

बेदी राम की जांच शुरू

सुभासपा के विधायक बेदी राम का नाम पेपर लीक से जुड़ने के बाद वह सार्वजनिक रूप से कहीं नजर नहीं आ रहे। उधर, इंटरनेट मीडिया पर उनके वीडियो वायरल होने के बाद एक एक्स यूजर की पोस्ट के आधार पर गाजीपुर पुलिस ने उनके खिलाफ जांच शुरू कर दी है। जखनियां विधानसभा क्षेत्र से विधायक बेदी राम का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर दो दिन से तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वह राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना सहित कई राज्यों में आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में एक साथ कई परीक्षार्थियों को पास कराने का दावा कर रहे हैं। हालांकि, भारत न्यू मीडिया इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल

 

जखनियां विधानसभा क्षेत्र से विधायक बेदी राम का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर दो दिन से तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वह राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना सहित कई राज्यों में आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में एक साथ कई परीक्षार्थियों को पास कराने का दावा कर रहे हैं। भारत न्यू मीडिया इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। हालांकि, पेपर लीक से बेदी राम का नाम पहली बार नहीं जुड़ा है। कभी रेलवे में टीटीई के पद पर कार्यरत रहे बेदी राम का नाम रेलवे सहित कई अन्य भर्ती परीक्षाओं में भी आ चुका है। उन पर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश व राजस्थान में मुकदमे दर्ज हैं। एक बार पुलिस उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई भी शुरू कर चुकी है, जिसके परिणाम तक पहुंचने के पहले ही वह ओम प्रकाश की बांह पकड़कर विधानसभा पहुंच गए। गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह का कहना है कि जांच एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार को सौंपी गई है। इस बीच ओम प्रकाश का भी एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बेदी राम को नौकरी दिलाने में माहिर बता रहे हैं।

 

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed