UPPSC Protest in Prayagraj: प्रयागराज में छात्र बेकाबू, बैरिकेडिंग तोड़ी, पुलिस बैकफुट पर, जबरन हटाने पर भड़के 10 हजार छात्र

प्रयागराज, बीएनएम न्यूजः प्रयागराज में लोक सेवा आयोग कार्यालय (UPPSC) के सामने छात्रों के प्रदर्शन का आज चौथा दिन है। गुरुवार सुबह प्रदर्शनकारी छात्रों और पुलिसकर्मियों में झड़प हो गई। पुलिसकर्मी सादी वर्दी में धरना दे रहे छात्रों को जबरन उठाने पहुंचे थे। पुलिस को देखते ही छात्र-एक दूसरे पर लेट गए। छात्रों का कहना है कि पुलिसकर्मियों ने छात्राओं के साथ बदसलूकी की।

पुलिस की इस हरकत से छात्र भड़क गए। करीब एक घंटे के अंदर 10 हजार से ज्यादा छात्र आयोग के नजदीक पहुंच गए। पुलिस ने बैरिकेडिंग करके आयोग के रास्ते को सील कर दिया था। प्रदर्शनकारी छात्रों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी। छात्र आयोग के गेट तक पहुंच गए। अब पुलिस बैकफुट पर है। पुलिस ने आयोग की बिल्डिंग को चारों तरह से घेरकर सुरक्षित किया है।

पीसीएस और आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा एक ही दिन में कराने की मांग को लेकर प्रयागराज में अभ्यर्थियों का चौथे दिन भी प्रदर्शन जारी है। दो दिन की परीक्षा में अलग-अलग शिफ्ट में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के एक समान मूल्यांकन के लिए आयोग ने नॉर्मलाइजेशन (मानकीकरण) को लागू कर दिया लेकिन आयोग ने यह स्पष्ट नहीं किया कि यह फॉर्मूला काम कैसे करेगा।  दो दिन की परीक्षा के विरोध में प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस और छात्रों के बीच जबरदस्त नोकझोंक चल रही है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए फोर्स मौके पर मौजूद है।

छात्रों ने पुलिस पर फेंकी बैरिकेडिंग, रोक नहीं पाई

पुलिस ने छात्रों को रोकने के लिए जो बैरिकेडिंग की थी। छात्रों की संख्या को देखते हुए पुलिसकर्मी बैरिकेडिंग पकड़कर खड़े हो गए। लेकिन, छात्रों ने धक्का देकर बैरिकेडिंग को पुलिस के ऊपर फेंक दिया। इसके बाद आयोग के गेट तक पहुंच गए।

पुलिस देखती रही गई, छात्रों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी

पुलिस ने लोक सेवा आयोग के सामने बैरिकेडिंग कर दी थी। हालांकि, जब हजारों की संख्या में छात्र पहुंचे तो पुलिस साइड हो गई। छात्रों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी और आयोग के ऑफिस तक पहुंच गए। पुलिस ने आयोग के सभी गेट बंद करवा दिए। वहां सुरक्षा बढ़ा दी है। छात्रों की संख्या को देखते हुए पुलिस कोई भी एक्शन लेने से बच रही है।

छात्रों के उग्र प्रदर्शन के बाद डीएम और पुलिस कमिश्नर पहुंचे

आयोग के ऑफिस के बाहर छात्रों के उग्र प्रदर्शन के बाद डीएम और पुलिस कमिश्नर मौके पर पहुंचे। उन्होंने आयोग के दफ्तर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था देखी और पुलिस अफसरों को आंदोलनकारी छात्रों से शांतिपूर्ण तरीके से निपटने के निर्देश दिए।

डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना

इधर, डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा- अफसर छात्रों के साथ बातचीत करें और समस्या का हल निकालें। उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना भी साधा। कहा- सूप बोले तो बोले, चलनी भी बोले, जिसमें बहत्तर छेद हैं। अखिलेश राजनीतिक लाभ के लिए छात्रों की भावनाओं का राजनीतिकरण कर रहे हैं। इस रुख के साथ सपा का समाप्तवादी पार्टी बनना तय है।

कोंचिग का पोस्टर फाड़ने पर 11 छात्र हिरासत में

इससे पहले कोंचिग का पोस्टर फाड़ने के मामले में पुलिस ने 11 छात्रों को हिरासत में लिया। बाद में शांतिभंग की धारा में चालान कर दिया। छात्राओं ने कहा- राजतंत्र नहीं, लोकतंत्र है, तानाशाही नहीं चलेगी। पुलिस हमारे घर पहुंचकर दबाव बना रही है कि हम लोग प्रदर्शन से लौट जाएं, लेकिन हम हक मिलने तक नहीं हटेंगे। लगातार नारे लगा रहे हैं- ‘विपक्षी नहीं हम छात्र हैं’

RO/ARO परीक्षा 22-23 दिसंबर को

RO/ARO यानी समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी पद के लिए होने वाली परीक्षा दो दिनों में होगी। 22 दिसंबर और 23 दिसंबर को दो शिफ्ट में एग्जाम होंगे। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी। इसमें 10.76 लाख कैंडिडेट शामिल होंगे। यह परीक्षा 11 फरवरी को कराई गई थी, लेकिन एग्जाम के पहले ही पेपर लीक हो गया था।

7 और 8 दिसंबर को होगी PCS प्री एग्जाम

PCS प्री की परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को कराई जाएगी। इसके पूरे यूपी में 41 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा 2 शिफ्ट में कराई जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक होगी, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगी।

यह है छात्रों की मांग

प्रतियोगी छात्र एक ही मांग पर अड़े हैं कि पीसीएस और आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा एक ही दिन में कराई जाए। पीसीएस और आरओ-एआरओ प्रारंभिक परीक्षा दो दिन कराने के यूपीपीएससी के फैसले के खिलाफ छात्र आंदोलन शुरू कर दिए हैं। वहीं आयोग दो दिन परीक्षा कराने पर अड़ गया है।

यह भी पढ़ेंः ढाई लाख लेकर शादी की, सुहागरात की सेज पर पति को दिया टका जवाब… फिर कर दिया कारनामा

यह भी पढ़ेंः Sapna Choudhary: दूसरी बार मां बनीं सपना चौधरी, नामकरण में जुटे हजारों लोग, नन्हे बेटे का रखा ये नाम

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed