सीएम योगी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्‍ट पर बवाल, जौनपुर के गांव में मारपीट, सात की हालत गंभीर

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्ट्राग्राम पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट और कमेंट ने शुक्रवार को तूल पकड़ लिया। छिड़वाभादी गांव में देर रात दो पक्षों के बीच संघर्ष में दर्जनभर लोग घायल हो गए। हालत गंभीर होने पर छह लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मामले में चार आरोपियों को पकड़ा गया है।

उधर, गांव में तनाव के मद्देनजर फोर्स तैनात कर दी गई है। छिड़वाभादी गांव के एक युवक ने इंस्ट्राग्राम पर मुख्यमंत्री की फोटो के साथ आपत्तिजनक कमेंट पोस्ट किया। जानकारी होने पर दूसरे पक्ष के लोगों ने नाराजगी जताई। उन्होंने इंस्ट्राग्राम पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक के परिजनों से शिकायत की। इससे नाराज उसने शुक्रवार देर रात अपने साथियों के साथ शिकायत करने वाले एक युवक के घर पर धावा बोल दिया।

गांव में दो पक्षों के बीच संघर्ष शुरू हो गया। दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे। संघर्ष में 35 वर्षीया मंजू, 36 वर्षीय संतोष, 36 वर्षीय विनोद, 18 वर्षीय विपिन, 10 वर्षीय पवन, 21 वर्षीय सूरज, 21 वर्षीय ऊषा, 21 वर्षीय करीम, 20 वर्षीया नजमुलनिशा, 60 वर्षीय सगीर अहमद और 56 वर्षीया शबाना घायल हो गईं।

घायलों को सीएचसी ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर विपिन, पवन, मंजू, सूरज, नजमुलनिशा और सगीर अहमद को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कोतवाली निरीक्षक मनोज ठाकुर ने बताया कि मामले में चार आरोपियों को पकड़ लिया गया है।

दोनों पक्षों की तरफ से कोई तहरीर नहीं

सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और चार लोगों को गिरफ्तार कर कोतवाली लाई। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक मनोज ठाकुर ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है । गिरफ्तार लोगों को शांति भंग की धारा में चालान कर न्यायालय भेजा गया।

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed