US Election 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग आज, कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर

वाशिंगटन, एजेंसी: अमेरिका में आज (5 नवंबर) राष्ट्रपति चुनाव (American Election) के लिए मतदान है। इस बार उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच कड़ा मुकाबला है। डोनाल्ड ट्रम्प और कमला हैरिस अपने समर्थकों को मतदान केंद्रों तक लाने के लिए पूरी ताकत झोंकने में जुट गए हैं। वोटिंग बेशक पांच नवंबर को होगी लेकिन नतीजों की घोषणा (US Election Results) में कई दिन लग सकते हैं।

नया राष्ट्रपति जनवरी 2025 में पद की शपथ लेगा। दोनों का फोकस स्विंग स्टेट्स पर है। पॉप स्टार से लेकर कई हाई प्रोफाइल नेता कमला हैरिस के पाले में खड़े हैं। वहीं एलॉन मस्क और मेल गिब्सन जैसी नामचीन हस्तियां ट्रंप के समर्थन में मैदान में नजर आ रहे हैं।

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए सिर्फ एक दिन वोटिंग होती है। वहां हर चार साल पर नवंबर महीने के पहले मंगलवार को वोटिंग कराई जाती है। अमेरिका में 150 से भी ज्यादा साल से, नवंबर की शुरुआत में मतदान होता आया है।

सर्वे में कौन हैं आगे?

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए अहम चुनाव से दो दिन पहले एक नया सर्वे आया था। इसमें दिखाया गया कि आयोवा में संभावित मतदाताओं के बीच उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से 44 फीसदी के मुकाबले 47 फीसदी की बढ़त बनाए हुए हैं। हालांकि रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ट्रंप ने इस सर्वेक्षण को ‘फर्जी’ और ‘भ्रामक’ बताकर सिरे खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा कि यह सर्वे डेमोक्रेटिक पार्टी की उनकी प्रतिद्वंद्वी के पक्ष में किया गया है।

उन्होंने अहम चुनावी क्षेत्र पेनसिल्वेनिया में एक रैली में कहा था कि मेरे दुश्मनों में से एक ने एक सर्वेक्षण जारी किया है कि मैं तीन अंक से पीछे हूं। आयोवा सीनेटर जोनी अर्न्स्ट ने मुझे फोन किया। सभी ने मुझे फोन किया है। उन्होंने कहा कि आप आयोवा में शानदार प्रदर्शन करने वाले हैं। किसान मुझसे प्यार करते हैं और मैं उनसे प्यार करता हूं।

हैरिस जीतीं तो तीसरे विश्वयुद्ध का खतरा: डोनाल्ड ट्रंप

मतदान से पहले कुछ घंटों तक दोनों मतदाताओं को अपने-अपने पक्ष में करने की भरसक कोशिश करने में जुटे रहे। इस बीच ट्रंप ने आगाह किया है कि हैरिस जीतीं तो तीसरे विश्वयुद्ध का खतरा है। जिसमें दुनिया नष्ट हो जाएगी। कमला हैरिस जीतती हैं तो वह भारतीय मूल के लोगों के लिए गर्व का बड़ा विषय होने के साथ ही इतिहास बदलने वाला जनादेश होगा। करीब 235 साल के बाद राष्ट्रपति चुनावों के इतिहास में पहला मौका होगा जब कोई महिला अमेरिका की राष्ट्रपति बनेगी।

कितने बजे से शुरू होगी वोटिंग?

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग अलग-अलग राज्यों के स्थानीय समयानुसार सुबह 7 बजे से लेकर 9 बजे के बीच शुरू हो जाती है। यह भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से लेकर रात 9:30 बजे तक का समय होगा। वहीं मतदान के लिए आखिरी समय की बात करें तो ज्यादातर वोटिंग सेंटर्स शाम 6 बजे से लेकर देर रात तक खुले रह सकते हैं। कहने का मतलब ये हुआ कि अमेरिका में वोटिंग खत्म होने तक भारत में अगला दिन शुरू हो जाएगा।

7 करोड़ से ज्यादा लोग कर चुके हैं वोटिंग

अमेरिका के 19 करोड़ मतदाता नए राष्ट्रपति का चुनाव करेंगे। रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक प्रत्याशी कमला हैरिस को जीत के लिए 538 इलेक्टोरल वोट में से 270 वोट हासिल करना होगा। अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन होगा, ये 7 स्विंग स्टेट के नतीजे तय करेंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के लिए 7.5 करोड़ से ज्यादा वोटर मतदान कर चुके हैं। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव लड़ने वाली कमला हैरिस पहली महिला हैं। वहीं, डोनाल्ड ट्रंप लगातार तीसरी बार राष्ट्रपति चुनाव लड़ रहे हैं।

कैसे तय होता है राष्ट्रपति?

अमेरिका का राष्ट्रपति का चुनाव एक अप्रत्यक्ष प्रक्रिया है, जिसमें सभी राज्यों के नागरिक इलेक्टोरल कॉलेज के कुछ सदस्यों के लिए वोट करते हैं। इन सदस्यों को इलेक्टर्स कहा जाता है। ये इलेक्टर्स इसके बाद प्रत्यक्ष वोट डालते हैं जिन्हें इलेक्टोरल वोट कहा जाता है। इनके वोट अमेरिका के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के लिए होते हैं।

ऐसे उम्मीदवार जिन्हें इलेक्टोरल वोट्स में बहुमत मिलता है राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के लिए चुने जाते हैं। समझ लीजिए, कुल 538 सीटों पर चुनाव का विजेता वह उम्मीदवार होता है जो 270 या उससे अधिक सीटें जीतता है, लेकिन यह जरूरी नहीं कि वही राष्ट्रपति बन जाए।

यह संभव है कि कोई उम्मीदवार राष्ट्रीय स्तर पर सबसे अधिक वोट जीत ले लेकिन फिर भी वह इलेक्टोरल कॉलेज की ओर से जीत नहीं पाए। ऐसा मामला 2016 में सामने आया था, जब हिलेरी क्लिंटन इलेक्टोरल कॉलेज की ओर से नहीं जीत पाई थीं।

क्या नतीजे आने में लग सकते हैं कई दिन?

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग पांच नवंबर को हो रही है। वोटों की गिनती उसी दिन शुरू हो जाएगी लेकिन अंतिम नतीजे आने में कई दिन लग सकते हैं। अमेरिकी मतदाताओं को अंतिम नतीजे तब तक पता नहीं चल पाएगा, जब तक कमला हैरिस या ट्रंप अधिकांश राज्यों विशेष रूप से स्विंग स्टेट्स में महत्वपूर्ण जीत हासिल नहीं कर लेते। अगर जीत में कोई बड़ा अंतर नहीं आता है तो रिकाउंटिंग के साथ परिणामों को सुलझाने में कई दिन या सप्ताह भी लग सकते हैं।

राष्ट्रपति कब लेता है शपथ?

राष्ट्रपति को आधिकारिक तौर पर जनवरी में वाशिंगटन डीसी में आयोजित एक समारोह में शपथ दिलाई जाती है। 20 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह होना है।

यह भी पढ़ें: Kamala Harris : चुनाव से पहले कमला हैरिस को याद आया भारत, शेयर की मां और बचपन की तस्वीर

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन