Us Presidential Election 2024: कमला हैरिस के आने से अमेरिका में बदली चुनावी हवा, 36 घंटे में ही अपने पक्ष में जुटा लिया बहुमत

वाशिंगटन, एजेंसी : Us Presidential Election 2024: अमेरिका में चुनावी हवा बदल रही है। नाम प्रस्तावित होने के महज तीन दिनों के भीतर डेमोक्रेटिक पार्टी की संभावित उम्मीदवार कमला हैरिस रिपब्लिकन पार्टी के मजबूत प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप को टक्कर देती प्रतीत हो रही हैं। रायटर की संबद्धता वाले ताजा सर्वे में मतदाताओं का 44 प्रतिशत समर्थन प्राप्त कर वह ट्रंप पर दो प्रतिशत से भारी पड़़ी हैं। बुधवार को हैरिस ने अपनी पहली चुनावी सभा में पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर हमला बोलते हुए व्यक्तित्व की खामियों पर उन्हें घेरा। 17 मिनट के भाषण में हैरिस ने उदारवादी नीतियों को प्राथमिकता देने की बात कही। कहा, वह राष्ट्रपति बनती हैं तो गर्भपात को महिलाओं के लिए सुलभ बनाएंगी, श्रमिकों के यूनियन में शामिल होने की प्रक्रिया आसान करेंगी और बंदूक नीति में बदलाव करेंगी।

भय और घृणा का वातावरण बनाना चाहते हैं

 

विस्कोंसिन राज्य के मिलवाउंकी कस्बे में हजारों लोगों की जनसभा में हैरिस ने कहा, डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका को पीछे ले जाना चाहते हैं। वह देश में भय और घृणा का वातावरण बनाना चाहते हैं। जबकि हम देश में स्वतंत्रता, सहानुभूति और कानून आधारित व्यवस्था को मजबूत करना चाहते हैं। पेशे से अधिवक्ता हैरिस ने जब ट्रंप को आरोपों से घेरा तो सभा में मौजूद लोग उनके पक्ष में नारेबाजी करने लगे और हाथ ऊपर कर समर्थन जताने लगे। हैरिस के आने से बदली चुनावी हवा की तपिश को महसूस करते हुए ट्रंप खेमे ने भी माना है कि अब रणनीति बदलकर ज्यादा प्रभावी प्रचार करना होगा। अब ट्रंप और उनके सहयोगी बाइडन सरकार की अलोकप्रिय नीतियों को हथियार बनाकर उप राष्ट्रपति हैरिस को घेरने का प्रयास करेंगे।

यह भी पढ़ें: अमेरिका में कमला हैरिस इतिहास रचने को तैयार, राष्ट्रपति चुनाव में उप राष्ट्रपति का प्रत्याशी बनना लगभग तय

सार्वजनिक मंच पर बहस के लिए चुनौती

 

आनलाइन कान्फ्रेंस में ट्रंप ने संवाददाताओं से हैरिस को हराने की अपनी क्षमता पर विश्वास जताया। उन्होंने याद दिलाया कि यह वही कमला हैरिस , हैं जिन्हें 2020 के चुनाव में राष्ट्रपति पद के लिए एक भी राज्य से आगे बढ़ने के लिए समर्थन हासिल नहीं हुआ था। बाद में बाइडन ने उन्हें उप राष्ट्रपति के लिए अपना सहयोगी प्रत्याशी बनाया था। ट्रंप ने कमला हैरिस को सार्वजनिक मंच पर बहस के लिए चुनौती दी है। पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, हैरिस और बाइडन में कोई अंतर नहीं है क्योंकि दोनों ही समान नीतियों से देश चला रहे हैं जिसका खामियाजा अमेरिकी भुगत रहे हैं।

डेमोक्रेट हों या रिपब्लिकन,भारत से संबंधों का करते हैं समर्थन: शृंगला

 

उधर, अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले भारत के पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन शृंगला ने कहा है कि चाहें सत्ता में कोई भी आए, डेमोक्रेट या रिपब्लिकन, दोनों ही भारत के साथ अच्छे संबंधों का समर्थन करते हैं। हर्षवर्धन संयुक्त राज्य अमेरिका में भारत के राजदूत रह चुके हैं।

शृंगला ने कहा कि हम भारत में इस तथ्य से सहमत हैं कि भारत-अमेरिका संबंधों को संयुक्त राज्य अमेरिका में राजनीतिक गलियारे के दोनों पक्षों द्वारा समर्थन प्राप्त है। चाहे डेमोक्रेट हों या रिपब्लिकन, वे दोनों भारत के साथ संबंधों का समर्थन करते हैं। भारत के साथ भी, काफी हद तक आम सहमति है।

संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ अच्छे संबंध हमारे हित में हैं, इसलिए मैं खुद को किसी भी उम्मीदवार से प्रभावित होते नहीं देखता, चाहे वह राष्ट्रपति बाइडन हों, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस हों या पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हो। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की कोशिश करने और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा के बाद अमेरिका में सियासी घमासान बढ़ गया है। बाइडेन ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के रूप में समर्थन किया है।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

यह भी पढ़ें: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव से हटे जो बाइडन, कमला हैरिस को समर्थन, ट्रंप ने कसा तंज

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed