Jaunpur News: छात्रा के सुसाइड मामले में प्रिंसिपल समेत टीचर पर FIR,जौनपुर में फांसी से लटका मिला था शव
जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जौनपुर के जलालपुर क्षेत्र के गयासपुर गांव में स्थित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय(आश्रम पद्धति विद्यालय) की छात्रा के आत्महत्या के मामले में प्रधानाचार्य सहित अन्य अध्यापिकाओं पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया। विद्यालय में अप्रैल में रूबी निषाद का कक्षा नौ में उसके मामा गोविंद निषाद ने एडमिशन करवाया था।
मई में विद्यालय की छुट्टी हो गयी। 2 जुलाई को छुट्टी बीतने के बाद रूबी अपने मामा गोविंद निषाद पुत्र प्यारेलाल निषाद निवासी बिशुनपुर मझवारा के साथ विद्यालय आयी। गोविंद भांजी को छोड़कर घर चला गया। उसके कुछ देर बाद रूबी ने पंखे से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हत्या का आरोप
थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद फांसी बताया था। घटना के काफी दिन बाद मृतका के मामा गोविंद निषाद ने हाईकोर्ट में जाकर विद्यालय के प्रधानाचार्य व सहायक अध्यापिकाओं की मिलीभगत से रूबी के हत्या का आरोप लगाया।
कोर्ट के हस्तक्षेप पर प्रधानाचार्य और अध्यापिकाओं पर मुकदमा दर्ज
कोर्ट ने मामले में हस्तक्षेप किया। इसके बाद सोमवार की देर शाम गोविंद की तहरीर पर पुलिस ने प्रधानाचार्य और अध्यापिकाओं पर धारा 103 (1) एवं 61 (2)के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा मामले की विवेचना चल रही है।
यह भी पढ़ें- मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर पंकज यादव मुठभेड़ में ढेर, यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन