UP Exit Poll 2024 Update : उत्तर प्रदेश में भाजपा गठबंधन को मिल सकती है 69 से 74 सीटें, विपक्ष 6 से 11 सीटों पर सिमट जाएगी

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूजः UP Exit Poll Result 2024 Live Updates: लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर सात चरणों में मतदान हुआ। जहां बीजेपी इस बार प्रदेश की 80 की 80 सीटों पर जीत का दावा कर रही है। वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव 79 सीटों पर जीत का दावा कर रहे हैं और एक सीट पर टक्कर बता रहे हैं।

उत्तर प्रदेश में एनडीए जीत सकती है 74 सीटें

मैट्रिज एग्जिट पोल में दावा किया जा रहा है कि एनडीए उत्तर प्रदेश में 69 से 74 सीटें हासिल करेगी। वहीं इंडिया गठबंधन को 6 से 11 सीट मिल सकती हैं। वहीं एग्जिट पोल में बसपा को जीरो सीट मिलने का दावा किया जा रहा है। वहीं देश में एनडीए को 353 से 368 सीट हासिल हो सकती हैं। इंडिया गठबंधन को 118 से 133 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है। अन्य पार्टियों को 43 से 48 सीट मिलने की संभावना जताई गई है।

अब देखना होगा कि किसका दावा किस हद तक सही होगा। चुनाव के नतीजे चार जून को देश के सामने आ जाएंगे, लेकिन आखिरी चरण के मतदान के तुरंत बाद bharatnewmedia.com पर सटीक एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो गए हैं।

2019 में किस पार्टी को किस क्षेत्र में मिली थी जीत?

यूपी के अलग-अलग क्षेत्रों की बात करें तो पिछले चुनाव में बुंदेलखंड की चारों सीटों हमीरपुर, बांदा, झांसी, जालौन पर बीजेपी ने चुनाव जीता था। इसके अलावा मध्य यूपी की 17 सीटों में से 16 बीजेपी और एक रायबरेली सीट कांग्रेस ने जीती थी। इसके अलावा वेस्ट यूपी की 27 सीटों में से बीजेपी ने 19 सीटें जीती थीं। इसके अलावा सपा और बसपा ने चार-चार सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं अगर पूर्वांचल की बात करें तो 32 में से 26 बीजेपी, एक सपा और पांच बसपा ने जीती थीं।

2019 में किस पार्टी को कितनी सीटें मिली थीं?

अगर 2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो उस चुनाव में जहां भारतीय जनता पार्टी ने 62 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं बहुजन समाज पार्टी (BSP) दूसरे नंबर पर रही. बीएसपी ने 10 सीटों पर परचम लहराया और समाजवादी पार्टी ने पांच सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं कांग्रेस की बात करें तो सोनिया गांधी ही रायबरेली सीट से जीत हासिल करने में कामयाब हो पाई थीं, जबकि राहुल गांधी अपनी अमेठी सीट से चुनाव हार गए थे. बता दें कि इस चुनाव में बीएसपी-सपा ने मिलकर चुनाव लड़ा था.

एग्जिट पोल पर क्या बोले अखिलेश यादव?

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने एग्जिट पोल पर कहा कि हमारी सरकार बनने जा रही है। वो (पीएम मोदी) तो समुद्र की तरफ मुंह करके बैठे हैं। उन्होंने पीठ कर ली है जनता से, इस बार जनता भी उनके खिलाफ खड़ी हो गई है।

यूपी की इन सीटों पर रहेगी नजर

यूपी की वीआईपी सीटों की बात करें तो इनमें वाराणसी (पीएम मोदी), रायबरेली (राहुल गांधी), अमेठी (स्मृति ईरानी), कन्नौज (अखिलेश यादव), लखनऊ (राजनाथ सिंह), गोरखपुर (रवि किशन), आजमगढ़ (धर्मेंद्र यादव), मेरठ (अरुण गोविल) शामिल हैं. इसके अलावा पीलीभीत (जहां वरुण गांधी का टिकट कटा), सुल्तानपुर (मेनका गांधी), मुजफ्फरनगर (संजीव बालियान), बलिया (नीरज शेखर) और नगीना (चंद्रशेखर) पर भी नजरें बनी रहेंगी।

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed