यूपी में पुलिसवाले कर रहे थे अवैध वसूली, पूरी चौकी सस्पेंड; 2 हिरासत में, 5 फरार

Police raid on police post

बलिया, बीएनएम न्यूजः उत्तर प्रदेश के बलिया में वाराणसी जोन के एडीजी पीयूष मोर्डिया ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस पर रिश्वतखोरी के लग रहे आरोपों के बीच अचानक एडीजी वाराणसी जोन नरही थाने पहुंच गए। उनके साथ आजमगढ़ के डीआईजी वैभव कृष्ण भी मौजूद दोनों अधिकारियों ने मिलकर थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की।

थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर शराब, पशु तस्करी से लेकर लाल बालू के तस्करी की शिकायत आ रही थी। मामले की जानकारी मिलने के बाद एक्शन हुआ है। तीन पुलिसकर्मियों समेत 20 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस मामले में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने जोरदार हमला बोला है।

टीम को देखते ही भागे पुलिसकर्मी

इसके बाद टीम भरौली तिराहे के आगे कोरंटाडीह चौकी पर पहुंची। चौकी के पुलिसकर्मी भी यहां अवैध वसूली कर रहे थे। यहां से एसटीएफ की टीम ने एक सिपाही और एक स्थानीय युवक को गिरफ्तार किया है। जबकि कुछ पुलिसकर्मी फरार हो गए। STF की टीम ने कुल मिलाकर 16 दलालों और 2 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है।

थाना इंचार्ज नरहीं पन्ने लाल, चौकी इंचार्ज कोरंटाडीह SI राजेश कुमार प्रभाकर, हेड कांस्टेबल विष्णु यादव, सिपाही दीपक मिश्रा और सिपाही बलराम सिंह फरार हैं।

थानाध्यक्ष का कमरा सील

नरही थाने में सर्च ऑपरेशन के दौरान कई आरोपियों पर कार्रवाई की गई। शराब, पशु तस्करी, लाल बालू की तस्करी समेत लगातार मिल रही कई शिकायतों के आधार पर हुई कार्रवाई के दौरान 50 से अधिक मोबाइल और कई बाइक को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। इस दौरान एडीजी ने नरही थानाध्यक्ष का कमरा सील करा दिया। वह फरार हो गए हैं।

बाइक, रजिस्टर और मोबाइल भी बरामद

यहां तस्करी के ट्रकों से अवैध वसूली के कारण बलिया से गाजीपुर के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे तक 18 किमी जाम लगता था। शिकायत यह भी थी कि पुलिस ने वसूली के लिए यहां निजी लोगों को कमीशन पर लगा रखा था। फिलहाल हिरासत में लिए पुलिसकर्मियों से पूछताछ जारी है।

DIG ने पहले रेकी की फिर रेड डाली

डीआईजी आजमगढ़ वैभव कृष्ण ने बताया- कुछ समय से हमें सूचना मिल रही थी कि नरही क्षेत्र के भरौली तिराहे पर यूपी-बिहार के एंट्री-एग्जिट पॉइंट पर ट्रकों से अवैध वसूली चल रही है। इसके बाद एडीजी जोन वाराणसी और मैंने सिविल ड्रेस में यहां की रेकी की। इसके बाद अच्छे से प्लान करके बुधवार देर रात रेड डाली गई।

वैभव कृष्ण ने बताया- अधिकारियों की टीम जब भरौली तिराहे पर पहुंची तो वहां 2 पुलिसकर्मी अवैध वसूली कर रहे थे। टीम ने उन्हें हिरासत में लिया। 5 पुलिसकर्मी मौके से फरार हो गए।

क्या है पूरा मामला?

बलिया के नरही थाने में बड़े पैमाने पर पुलिस के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे थे। इसकी जानकारी सरकार और पुलिस विभाग के आलाधिकारियों को मिली। इसके बाद एडीजी वाराणसी जोन और आजमगढ़ डीआईजी ने छापेमारी कर स्थिति का जायजा लेने का निर्णय लिया। रिश्वतखोरी के आरोप में घिरे पुलिसकर्मियों को को दबोचने के लिए दोनों अधिकारी नरही थाना क्षेत्र के भरौली गोल चौराहे पहुंचे।

एडीजी पीयूष मोर्डिया और डीआईजी आजमगढ़ वैभव कृष्ण सादी वर्दी में मौके पर पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने अचानक सर्च ऑपरेशन चला दिया। सीनियर अधिकारियों को पहचानते ही थाने में हड़कंप मच गया। मौके से ही तीन पुलिसकर्मी समेत 20 लोगों को हिरासत में ले लिया गया।

अखिलेश ने कहा- भाजपा सरकार में पुलिस-पुलिस

सपा प्रम़ुख अखिलेश यादव ने पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा- उत्तर प्रदेश में हो रहा नया खेल। पहले होता था ‘चोर-पुलिस’, भाजपा राज में हो रहा है पुलिस-पुलिस। ये है अपराध के खिलाफ ‘जोरी टॉलरेंस’ का भंडाफोड़।

यह भी पढ़ेंः UP Police Exam Dates: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा नई डेट का एलान, जानें- कब-कब है एग्जाम

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed