Viksit Bharat Sankalp Yatra: PM ने कहा, अब नहीं चलता भाई-भतीजावाद, मोदी ही आपके परिवार का

नई दिल्ली, एजेंसी: Viksit Bharat Sankalp Yatra: विकसित भारत संकल्प यात्रा को गांव और गरीबों से जुड़ने का अभियान बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खुशी जताई कि यात्रा को शुरू हुए अभी 50 दिन भी नहीं हुए हैं, लेकिन ये यात्रा अब तक लाखों गांवों तक पहुंच चुकी है। ये अपने आप में एक रिकार्ड है। यात्रा के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद में उन्होंने कहा, ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा का ध्येय उस व्यक्ति तक पहुंचने का है, जो किसी कारणवश भारत सरकार की योजनाओं से वंचित रहा है। कभी-कभी तो लोगों को लगता है कि गांव में दो लोगों को मिल गया तो हो सकता है कि उनकी कोई पहचान होगी, उनको कोई रिश्वत देनी पड़ी होगी या उनका कोई रिश्तेदार होगा। मैं ये गाड़ी लेकर गांव-गांव इसलिए निकला हूं कि मैं बताना चाहता हूं कि यहां कोई रिश्वतखोरी नहीं चलती, कोई भाई-भतीजावाद नहीं होता।’

लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद में पीएम का पूर्व सरकार पर प्रहार

विकसित भारत संकल्प यात्रा के चौथे वर्चुअल संवाद में बुधवार को देशभर से एक हजार लाभार्थी जुड़े। प्रधानमंत्री मोदी ने यात्रा की अब तक उपलब्धियों को साझा करते हुए कहा कि सरकार ग्रामीण जीवन में सहकारिता को सशक्त बनाने पर काम कर रही है। उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान उज्ज्वला के लिए 4.50 लाख नए आवेदन आए। एक करोड़ आयुष्मान कार्ड दिए जा चुके हैं। पहली बार देशव्यापी हेल्थ चेकअप हो रहा है, जिसमें सवा करोड़ का स्वास्थ्य परीक्षण हो चुका है। 70 लाख लोगों की टीबी से जुड़ी जांच, 15 लाख लोगों की सिकल सेल एनीमिया की जांच हो चुकी है। आभा कार्ड भी तेजी से बनाए जा रहे हैं।

पहले सरकारी दफ्तर के चक्कर काटते-काटते हिम्मत हार जाती थी

उन्होंने कहा कि आज मोदी की गारंटी वाली गाड़ी से लाभ मिल रहा है। इनमें से अनेक साथी ऐसे होंगे, जिन्हें शायद ही कभी यह पता चल पाता कि वह भी सरकारी योजना के हकदार हैं। वह सोचते होंगे कि हमारा कोई परिचित-रिश्तेदार नहीं तो योजना का लाभ कैसे मिलेगा। पर मोदी भी आपके परिवार का है। आपको किसी और से पहचान की जरूरत नहीं। पूर्व सरकार पर निशाना साधते हुए बोले कि दस साल पहले की स्थिति होती तो ऐसे साथी सरकारी दफ्तर के चक्कर काटते-काटते हिम्मत हार जाते।

हर लाभार्थी के पास बीते जीवन में आए बदलाव की साहस व सपनों से भरी गाथा

पिछले अनुभव साझा करते हुए पीएम मोदी ने कहा,’बीते दिनों जब मुझे इस यात्रा से जुड़ने का अवसर मिला, मैंने एक बात नोट की। हमारे गरीब, किसान, युवा और महिलाएं आत्मविश्वास से अपनी बात रखते हैं। उनको सुनकर मैं विश्वास से भर जाता हूं। मुझे लगता है कि मेरे देश में कितनी ताकत है, यही लोग देश बनाने वाले हैं। हर लाभार्थी के पास बीते दस वर्षों में उनके जीवन में आए बदलाव की साहस व सपनों से भरी गाथा है। खुशी है कि वह इस यात्रा को देश से साझा करने को उत्सुक हैं। मोदी की गारंटी के पीछे यही लक्ष्य था, जिसे देख इतना आनंद होता है कि जीवन भर की थकान मिट जाती है। यही विकसित भारत के संकल्प की ऊर्जा बन रहा है।’

पीएम मोदी का कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों को संदेश

ग्राम पंचायत और दूसरे स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधियों, कर्मचारियों को प्रधानमंत्री ने संदेश दिया कि आप सभी पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। आपको अपने गांव, वार्ड, नगर, मोहल्ले में पूरी ईमानदारी से हर जरूरतमंद की पहचान करनी है। मोदी की गारंटी वाली गाड़ी तक अधिक से अधिक साथी पहुंचें और योजनाओं से जुड़ें, उनका जुड़ना हो जाए, उसका लाभ सुनिश्चित हो, इसकी कोशिश करनी है।

 

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

 

You may have missed