Weekly Horoscope 1 To 7 September 2024: सितंबर का पहला सप्ताह इन राशियों के लिए होगा परेशानियों का सामना, देखें राशिफल

Weekly Horoscope

Weekly Horoscope 1 To 7 September 2024: सितंबर माह के पहले सप्ताह की शुरुआत होने जा रही है। ये सप्ताह कई राशियों के लिए अच्छे दिन लेकर आएगा, तो कई राशियों को इस सप्ताह परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। आइये जानें साप्ताहिक राशिफल-

 

मेष राशि

 

मन परेशान हो सकता है, इसके बावजूद संयत रहें, धैर्यशीलता बनाये रखे, नौकरी में स्थान परिवर्तन
के योग बन रहे हैं, रहन-सहन अव्यवस्थित रहेगा, आय में वृद्धि होगी।
शुभ अंक 3
शुभ दिन-रविवार,गुरूवार
शुभ रंग-लाल,पीला
शुभ तारीख-1,5
उपाय-मंगलवार के दिन मिठाई दान करें। बताशे बहते पानी में प्रवाहित करें।

वृष राशि

 

मन प्रसन्न रहेगा, परन्तु धैर्यशीलता में कमी भी हो सकती है, किसी मित्र का आना हो सकता है, माता-पिता का ध्यान रखें, मित्र के सहयोग से कारोबार में लाभ के अवसर
भी मिल सकते है।
शुभ अंक 2
शुभ दिन-सोमवार,बुधवार
शुभ रंग-दुधिया,हरा
शुभ तारीख-2,4
उपाय-ज्वार और चने का दान करें,भगवान शिव को दूध से अभिषेक करें।

मिथुन राशि

 

कारोबारी कार्यो में व्यस्त रहेंगें, भागदौड़ अधिक रहेगी, सेहत का ध्यान रखें, खर्चा में वृद्धि होगी, किसी राजनेता से भेंट हो सकती है, परिवार की सेहत का ध्यान रखें,
शुभ अंक 1
शुभ दिन-रविवार,शुक्रवार
शुभ रंग-गुलाबी,सफेद
शुभ तारीख-1,6
उपाय-भगवान की आराधना करें तथा श्रीविष्णुसहस्र नाम का जप करें।

कर्क राशि

 

आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, परन्तु धैर्यशीलता में कमी रहेगी, नौकरी में स्थान परिवर्तन हो सकता है, परन्तु परिवार से दूर रहना हो सकता है, कार्य में सफलता, समय का
उपयोग करें, वाद-विवाद से बचें, प्रतियोगी परीक्षा व इंटरव्यू का अनुकूल फल मिल सकता है, व्यय अधिक रहेगा।
शुभ अंक- 5
शुभ दिन-मंगलवार,गुरूवार
शुभ रंग-सिन्दुरी,गोल्डेन
शुभ तारीख-3,5
उपाय-दूध या पानी से भरा पात्र रात को अपने सिरहाने पर रखें। नियमित ऊँ हौं जूं सः मंत्र का जाप करें।

सिंह राशि

 

आत्मविश्वास तो बहुत रहेगा परन्तु अतिउत्साही होने से बचें, किसी मित्र के सहयोग से
नौकरी के अवसर मिल सकते हैं, नौकरी में उच्च पद की प्राप्ति हो सकती है, व्यय
अधिक हो सकता है, शुभ अंक 4
शुभ दिन-रविवार,बुधवार
शुभ रंग-बैंगनी,तोते जैसा रंग
शुभ तारीख-1,4
उपाय-बहती नदी में गुड़ प्रवाहित करें। नियमित ऊँ घृणिः सूर्याय नमः मंत्र का जाप करें।

कन्या राशि

 

मन प्रसन्न रहेगा, परन्तु मन में नकारात्मक विचारों से बचें, नौकरी में बदलाव के योग
बन रहे हैं, आय में वृद्धि होगी, वाहन के रख-रखाव पर खर्च होगा, शुभ अंक 7
शुभ दिन-बुधवार,शनिवार
शुभ रंग-आसमानी,नीला
शुभ तारीख-4,7,
उपाय-मूंग की दाल का दान करें,नियमित दुर्गा चालीसा का पाठ करें।

तुला राशि

मन अशांत हो सकता है, धैर्यशीलता बनाये रखने का प्रयास करें, किसी नये कारोबार
की शुरुआत हो सकती है, परिवार के किसी बुजुर्ग से धन मिल सकता है, साझेदारी में
सावधानी, अतिविश्वास से बचें, भवन साजसज्जा, वाहन का योग है।

शुभ अंक 6
शुभ दिन-रविवार,शुक्रवार
शुभ रंग-पिंक,सफेद
शुभ तारीख-1,6
उपाय-गणेश जी का दर्शन पूजन करें,खीर का दान करें।

वृश्चिक राशि

 

मन प्रसन्न रहेगा, आत्मविश्वास भी बहुत रहेगा, नौकरी में तरक्की के अवसर भी मिलेंगे,
शासन-सत्ता का सहयोग मिलेगा, कार्य क्षेत्र में वृद्धि होगी, सिर दर्द, त्वचा विकार
योग, व्यय अधिक रहेगा।
शुभ अंक 8
शुभ दिन-रविवार,गुरूवार
शुभ रंग-कत्थई,बादामी
शुभ तारीख-1,5
उपाय-मसूर की दाल और घी दान करें,नियमित हनुमान चालीसा का 3 पाठ करें।

धनु राशि

मन परेशान रहेगा, संयत रहें, कोध के अतिरेक से बचें, नौकरी में तरक्की के अवसर
मिलेगें, आय में वृद्धि होगी, परन्तु किसी दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है।
शुभ अंक- 2
शुभ दिन-सोमवार,शनिवार
शुभ रंग-सफेद,नीला
शुभ तारीख-2,7
उपाय-चने का दान करें,शंकर जी को विल्वपत्र चढ़ावें।

मकर राशि

मन परेशान रहेगा, संयत रहें, व्यर्थ के क्रोध से बचें, बातचीत में संतुलित रहें, धर्म के
प्रति श्रद्धा रहेगी, शैक्षिक कार्यो में सफल रहेंगे, संतान की सेहत का ध्यान रखें।
शुभ अंक 5
शुभ दिन-बुधवार,शुक्रवार
शुभ रंग-हरा,सफेद
शुभ तारीख-4,6
उपाय-तेल,लोहे की चीजें,साबुत उड़द का दान करें।

 

कुंभ राशि

वाणी में मधुरता रहेगी, आत्मविश्वास भी भरपूर रहेगा, कारोबार में वृद्धि होगी, किसी
मित्र से धन की प्राप्ति हो सकती है, परिवार में सुख-शांति रहेगी।
शुभ अंक 3
शुभ दिन-गुरूवार,शनिवार
शुभ रंग-पीला,काला
शुभ तारीख-5,7
उपाय-नियमित बजरंग वाण,श्रीरामरक्षास्तोत्र का पाठ करें।

मीन राशि

मन प्रसन्न रहेगा, संतान सुख में वृद्धि होगी, परन्तु परिवार की सेहत का ध्यान रखें,
रहन-सहन अव्यवस्थित रहेगा, बौद्धिक कार्यो से आय के साधन बनेंगे।
शुभ अंक 7
शुभ दिन-रविवार,शुक्रवार,शुभ रंग-लाल,सफेद
शुभ तारीख-1,6
उपाय- तेल में तली हुई चीजें पूरी, कचौरी गरीबों एवं भिखारियों को खिलायें।

 

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed