West Bengal: शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में ईडी की दबिश, बंगाल के कई इलाकों में छापेमारी जारी

teacher recruitment corruption case

कोलकाता, BNM News: शिक्षा विभाग के भर्ती घोटाले की जांच में ईडी एक बार फिर सक्रिय है। शुक्रवार की सुबह केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने कई ग्रुप में बंटकर शहर में कई जगहों पर छापेमारी शुरू की है। तीन स्थानों पर छापे मारे जाने की सूचना है। पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने शुक्रवार को शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार मामले में कोलकाता समेत कई स्थानों पर छापेमारी की।

क्या है शिक्षक भर्ती घोटाला?

पश्चिम बंगाल में साल 2014 से लेकर 2021 के बीच स्कूल सेवा आयोग और पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से कई भर्तियां की गईं, जिनमें बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा सामने आया। इसके बाद शिक्षा कर्मचारियों की नियुक्ति की जांच करने का निर्देश दिया गया। आरोप था कि एक शिक्षक से इस भर्ती परीक्षा में पास होने के लिए 5 लाख रुपये से 15 लाख रुपये तक की रिश्वत ली गई थी। इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई और कई टीएमसी नेताओं का नाम सामने आया। दावा है कि ये घोटाला करीब 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का है।

यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी ने कहा, TMC ने संदेशखाली में बहनों-बेटियों के साथ दुस्साहस की सारी हदें पार कर दी

यह भी पढ़ेंः चुनाव से पहले इकोनॉमी के मोर्चे पर मोदी सरकार की बड़ी जीत, डबल हुई जीडीपी ग्रोथ

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed