INDIA गठबंधन में आई दरार, भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए तृणमूल ने रखी ये शर्त

कोलकाता, BNM News। INDIA गठबंधन सीटों के बंटवारों के लिए दरार सामने आ चुकी है। कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही पार्टी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस शामिल नहीं होगी। यात्रा के 27 जनवरी को बंगाल पहुंचने की बात है। बंगाल में यह यात्रा पांच दिनों तक उत्तर बंगाल और दक्षिण को मुर्शिदाबाद जिले तक आएगी, लेकिन इसमें INDIA के गठबंधन के प्रमुख दलों में से एक तृणमूल कांग्रेस के कोई नेता शामिल नहीं होंगे क्योंकि अब तक सीट समझौता नहीं हुआ है।

पहले सीट समझौता और गठबंधन, इसके बाद न्याय यात्रा

तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने नाम नहीं छापने के शर्त पर कहा कि फिलहाल कांग्रेस के साथ किसी भी कार्यक्रम में शामिल होने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि गठबंधन पर फैसला नहीं हो पाया है। कांग्रेस सीट समझौते को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं कर रही है। जब तक सीट समझौता का फार्मूला साफ नहीं होगा, तब तक इसमें शामिल नहीं होंगे। दरअसल भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने INDIA में शामिल सभी दलों के प्रमुखों को पत्र लिखकर अपील की है। बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी को भी पत्र मिला है। सूत्रों ने बताया कि बंगाल में मालदा दक्षिण और बहरमपुर की 2 सीटें छोड़ कर तृणमूल राज्य की बाकी 40 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है। कांग्रेस को केवल दो सीटें मंजूर नहीं हैं, जिसे लेकर दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे पर बात नहीं बन पा रही है। कांग्रेस कम से कम 8 से 10 सीटें मांग रही है।

 

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed