पत्नी बोली टीवी पर नाटक देखेंगे… पति ने कहा आईपीएल, फिर चलने लगे बेलन और बेल्ट; थाने पहुंचा मामला

Screenshot 2024-04-07 205935

आगरा,बीएनएम न्यूज: उत्तर प्रदेश के आगरा में आईपीएल क्रिकेट मैच की दीवानगी ने दंपती में रार फैला दी। बात इतनी बढ़ गई की दोनों एक दूसरे को मारने पर उतारू हो गए। पति ने भी टीवी बंद करके बीवी के नाटक देखने पर रोक लगा दी। इस पर वह 12 दिन पहले मायके आ गई। परिवार परामर्श केंद्र में न्याय की गुहार लगाई। काउंसलर के समझाने पर दोनों में समझौता हो गया।

हाथरस निवासी युवती की शादी दो वर्ष पहले सादाबाद के एक युवक के साथ हुई थी। पति नोएडा में नौकरी करता है। शादी के बाद कुछ ठीक चल रहा था। पत्नी का आरोप है कि आईपीएल शुरू होते ही पति नौकरी से छुट्टी लेकर घर आ जाता है। जब देखो हाथ में मोबाइल और सामने टीवी होती है।

पत्नी ने कहा नाटक देखेंगे

इस दौरान उसे खाना भी उसे बेड पर चाहिए। पत्नी को सीरीयल देखना पसंद है। पत्नी के सीरीयल और आइपीएल टीवी पर चलने का एक ही समय है। पत्नी के कई बार पति से नाटक देखने के दौरान मोबाइल पर क्रिकेट देखने के लिए बोला। मगर उसने अनसुना कर दिया।

बात मारपीट तक पहुंच गई

दोनों में अपनी पंसद के चैनल देखने को लेकर झगड़ा होने लगा। बात मारपीट तक पहुंच गई। मगर पति ने इसके बाद भी पत्नी को सीरीयल नहीं देखने दिए। इस पर पत्नी नाराज होकर मायके में आ गई। परिवार परामर्श केंद्र में न्याय की गुहार लगाई।

 रविवार को काउंसलर अमित गौड ने दोनों पक्षों को तारीख पर बुलाया। दोनों को समझाया। पति ने कहा कि सीरीयल के टाइम पर वह क्रिकेट नहीं देखेगा। रविवार को दो मैच होते है। उस दिन सिर्फ एक ही देखेगा। इस पर पत्नी मान गई। समझौता हो गया।

You may have missed