Prayagraj News: घर के बाहर से महिला को जबरन उठाया, हाथ-पैर बांध स्कूल के पीछे किया गैंगरेप

प्रयागराज, बीएनएम न्यूजः  प्रयागराज के सरायममरेज के एक गांव में रविवार रात सनसनीखेज वारदात हुई। यहां तीन लोग घर के बाहर सो रही 25 वर्षीय महिला को मुंह दबाकर खींच ले गए और सामूहिक दुष्कर्म किया। विरोध पर रॉड से पीटा। भाई का आरोप है कि प्राइवेट पार्ट में सरिया से चोट भी पहुंचाई। पीड़िता के मुताबिक, घटना उसके जेठ ने दो अन्य लोगों संग मिलकर अंजाम दी। पुलिस ने जेठ को गिरफ्तार कर लिया है।

पीड़िता अपने मायके में पिछले साल से रह रही थी। उसकी शादी चार साल पहले हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही उसे प्रताड़ित किया जाने लगा और बाद में घर से निकाल दिया गया। कई बार मानमनौव्वल के बाद भी उसे वापस नहीं ले जाया गया।

भाई ने बताया कि रोज की तरह रविवार रात भी घर के लोग खाना खाकर सो गए। बहन दरवाजे पर चारपाई पर सो रही थी जबकि अन्य लोग बरामदे में थे। रात में एक बजे के बाद तीन लोग आए और मुंह दबाकर दुपट्टे से उसके हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद खींचकर 200 मीटर दूर स्थित स्कूल के पीछे ले गए। वहां विरोध पर रॉड से पीटा और फिर उससे दरिंदगी की। आरोप है कि उसके प्राइवेट पार्ट में सरिया से चोट भी पहुंचाई।

लहूलुहान होने पर उसे छोड़कर भाग निकले। सुबह छह बजे के करीब गांव के कुछ लोग शौच के लिए गए तो महिला को घायल हाल में पड़ा देख परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने मौके पर पहुंचने के बाद सूचना दी तो डायल 112 और फिर स्थानीय पुलिस आ गई।

पीड़िता को सीएचसी ले जाया गया जहां से उसे एसआरएन भेज दिया गया। एसआरएन से उसे डफरिन भेजकर मेडिकोलीगल कराया गया और फिर वापस एसआरएन लाकर भर्ती किया गया। पुलिस अफसरों को महिला के भाई ने बताया कि बहन ने उसे बताया कि वारदात उसके जेठ मोतीलाल उर्फ भुंवर पटेल ने अपने दो साथियों संग मिलकर अंजाम दी।

 मेडिकल रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होगी

डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट बताया जा सकता है। फिलहाल तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करत हुए आरोपी जेठ को गिरफ्तार कर लिया गया है, शेष दो आरोपियों की तलाश की जा रही है।

 पति साथ रखने को तैयार, जेठ करता है विवाद

पीड़िता के भाई ने यह भी बताया कि बहन को उसका पति साथ रखने को तैयार है। लेकिन जेठ इसका विरोध करता है। वह भाई को भी डरा-धमकाकर रखता है और यही वजह है कि बहन को मायके में रहना पड़ रहा है। उसकी नजर बहन के पति की संपत्ति पर है।

हाथ, पैर व प्राइवेट पार्ट में चोट

भाई ने बताया कि बहन के हाथ-पैर व प्राइवेट पार्ट में चोट है। रॉड व सरिया से हमले में उसे यह चोटें आई हैं। फिलहाल डॉक्टरों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है। हालांकि अभी वह ठीक से बोल नहीं पा रही है।

You may have missed