विनेश को राज्यसभा भेजने पर पहलवान महावीर फोगाट का भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर फूटा गुस्सा, कही यह बात

नरेन्द्र सहारण, चरखी दादरी : हरियाणा प्रदेश में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान खिलाड़ियों को उनकी योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी देने में भेदभाव किया गया था। गीता और बबीता फोगाट से कम अंक वाले खिलाड़ियों को डीएसपी बनाया था। जबकि गीता को हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर और बबीता को सब इंस्पेक्टर पद दिया। यह बात गीता-बबीता फोगाट के पिता व विनेश फोगाट के ताऊ द्रोणाचार्य अवार्डी पहलवान महावीर फोगाट ने शुक्रवार को कही।

पहलवान महावीर फोगाट ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा अब विनेश को राज्यसभा भेजने की बात कह रहे हैं, जबकि वर्ष 2012 में मुक्केबाज विजेंद्र सिंह ने बीजिंग ओलिंपिक में रजत पदक जीता था। उस समय प्रदेश और केंद्र दोनों जगह कांग्रेस की सरकार थी,तब भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बाक्सर विजेंद्र सिंह को राज्यसभा में क्यों नहीं भेजा। अब भूपेंद्र हुड्डा विपक्ष में हैं तो विनेश को राज्यसभा भेजने की बात कह रहे हैं। यह महज चुनावी स्टंट है।

नहीं की थी भूपेंद्र हुड्डा से बात

 

पहलवान महावीर फोगाट ने कहा कि जब तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने उनकी बेटियों को योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी नहीं दी तो वे आहत हुए थे। ना ही उन्होंने इस विषय में भूपेंद्र सिंह हुड्डा से बात की। भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी प्रो. विरेंद्र सिंह ने उनसे हुड्डा से बात करने को भी कहा था लेकिन मैंने इंकार कर दिया था।

ओपी चौटाला ने शुरू की थी खेल नीति

 

पहलवान महावीर फोगाट ने कहा कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने सबसे पहले ओलिंपिक पदक विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप नकद राशि देने की शुरुआत की थी। वर्ष 2000 में हुए सिडनी ओलिंपिक में वेट लिफ्टिंग में कांस्य पदक जीतने वाली कर्णम मल्लेश्वरी को सबसे पहले एक करोड़ रुपये की राशि देकर सम्मानित किया गया था।

भाजपा ने खेल, खिलाड़ियों को दिया बढ़ावा

 

महावीर फोगाट ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने विजेता खिलाड़ियों को मिलने वाली राशि में बढ़ोतरी जरूर की थी लेकिन खेल व खिलाड़ियों को सही प्रकार से बढ़ावा भाजपा सरकार ने दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के बजाय भाजपा सरकार द्वारा संचालित खेल नीति ज्यादा अच्छी है। प्रदेश में भाजपा सरकार ने ओलिंपिक सहित अन्य खेलों में विजेताओं को दी जाने वाली राशि में काफी बढ़ोतरी की। इसके अलावा ओलिंपिक व एशियाई खेलों के लिए क्वालीफाई करने पर भी खिलाड़ियों को दी जाने वाली राशि में इजाफा किया गया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अर्जुन, द्रोणाचार्य व ध्यानचंद अवार्डी खिलाड़ियों को भी प्रतिमाह मिलने वाली सम्मान राशि को पांच से बढ़ाकर 20 हजार रुपये कर उत्साहवर्धन किया।

पीएम मोदी भी बढ़ाते हैं खिलाड़ियों का हौसला

पहलवान महावीर फोगाट ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी हमेशा खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हैं। किसी भी बड़ी प्रतियोगिता में जाने से पहले वे खिलाड़ियों से बात कर उनका मनोबल बढ़ाते हैं। वहीं प्रतियोगिता के बाद भी खिलाड़ियों से मिलकर या बात कर उनके अनुभव पूछते हैं। अब विनेश के मामले में भी भारतीय ओलिंपिक संघ की तरफ से विनेश के पक्ष में सीएएस में देश के प्रतिष्ठित अधिवक्ता को पैरवी के लिए बुलाया गया है। वहीं विनेश को अयोग्य ठहराए जाने पर पीएम मोदी ने तुरंत भारतीय ओलिंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा से बात की। इन सबसे खिलाड़ियों का हौसला काफी बढ़ता है।

ओलिंपिक 2028 में भाग लेने के लिए करेंगे प्रेरित

पहलवान महावीर फोगाट ने एक सवाल के जवाब में कहा कि यदि विनेश राजनीति में आती है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन उनका मन है कि वे अभी विनेश को ओलिंपिक 2028 में भाग लेने के लिए प्रेरित करेंगे।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed