UP News: 3 मार्च तक हो सकता है योगी कैबिनेट का विस्‍तार, OP राजभर का इंतजार होगा खत्‍म

लखनऊ, BNM News: लंबे समय से योगी आदित्‍यनाथ मंत्रिमंडल के विस्‍तार की अटकलें लगाई जा रही हैं। बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले 3 मार्च तक यूपी सरकार में कुछ नए मंत्री शामिल हो सकते हैं। सुभासभा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर, सपा से भाजपा में वापस आए दारा सिंह चौहान सहित राष्‍ट्रीय लोकदल के एक विधायक को मंत्री बनाया जा सकता है। भाजपा के भी एक या दो नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल करने की चर्चा चल रही है। इस बीच, राजभर ने लखनऊ से बाहर के अपने सभी कार्यक्रमों को रद कर दिया है।

बता दें कि पूर्वांचल की 26 सीटों पर ओम प्रकाश राजभर की पार्टी का प्रभाव माना जाता है, जहां सपा को रोकने में वह बीजेपी के लिए मददगार साबित हो सकते हैं। बता दें कि सुभासपा मुखिया को एनडीए में इसी शर्त के साथ लाया गया था कि उन्हें योगी सरकार में मंत्री बनाया जाएगा लेकिन उनके एनडीए में शामिल होने के काफी समय बाद तक योगी की टीम का विस्तार नहीं हो सका है।

छोटा होगा मंत्रिमंडल

विस्तार चर्चा यह है कि इस कैबिनेट विस्तार में ओमप्रकाश राजभर, भाजपा नेता दारा सिंह चौहान सहित RLD से एक चेहरे को कैबिनेट में जगह मिल सकती है। इसके अलावा, इस विस्तार में भाजपा के एक से दो चेहरे भी मंडिमंडल में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक ये छोटा मंत्रिमंडल विस्तार है जिसमें भाजपा से दारा सिंह चौहान के अलावा एक दो और चेहरे शामिल हो सकते हैं।

राजपाठ नहीं मिला तो होली नहीं मनाऊंगाः राजभर

आपको बता दें कि राजभर काफी समय पहले एनडीए में शामिल हो गए थे। वह भाजपा आलाकमान से भी मिल चुके हैं लेकिन अभी तक उन्हें यूपी सरकार में मंत्री नहीं बनाया गया. मंत्री नहीं बनाए जाने को लेकर वह कई बार खुलकर नाराजगी भी जता चुके हैं। गुरुवार को ही उन्होंने कहा था कि जब तक मैं राजपाठ नहीं ले लेता जब तक मैं होली नहीं मनाऊंगा। हालांकि बाद में उन्होंने अपने बयान पर सफाई भी दी।

कहां फंसा था पेंच?

चर्चा थी कि सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ सिर्फ दो नेताओं राजभर और दारा सिंह चौहान को मंत्री बनाने के पक्ष में नहीं थे बल्कि वह अपनी टीम के कई अन्य नेताओं को भी मंत्रिमंडल में शामिल कराना चाहते हैं। कहा जा रहा था कि योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में यहीं पेंच फंस रहा था।

यह भी पढ़ेंः पहली मार्च से शुरू होगी गेहूं की खरीद, सीएम योगी बोले- 48 घंटे में किया जाएगा भुगतान

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन