PM Kisan Yojana: कल जारी होगी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त, ये किसान हो जाएंगे लाभ से वंचित

नई दिल्ली, BNM News: PM Kisan Samman Nidhi Yojana: देशभर के करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। 14वीं किस्त का लाभ मिलने के बाद से देशभर में कई किसान लंबे समय से 15वीं किस्त का इंतजार कर रहे थे। उनका यह इंतजार अब खत्म हो चुका है। 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर खूंटी, झारखंड से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त जारी करेंगे। देश के करोड़ों लाभार्थी किसानों के खाते में 2 हजार रुपये की इस राशि को डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरण किया जाएगा। देश के केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने खुद अपने ट्विटर एक्स हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है। इसके अलावा पीएम किसान पोर्टल पर भी इसको लेकर अपडेट जारी हो चुका है। अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं। ऐसे में आपको कुछ बातों के बारे में जरूर पता होना चाहिए।

  • अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे हैं। ऐसे में आपको योजना में अपनी ई-केवाईसी करानी जरूरी है। अगर आप योजना में अपनी ई-केवाईसी नहीं कराते हैं। ऐसे में आपके खाते में 15वीं किस्त के पैसे नहीं आएंगे।
  • अगर आपने यह काम अभी तक नहीं कराया है। ऐसे में आपको जल्द से जल्द इस जरूरी काम को करा लेना चाहिए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में भूलेखों का सत्यापन कराना भी अनिवार्य कर दिया गया है।
  • ऐसे में आपको इस कार्य को भी जल्द से जल्द करा लेना चाहिए। वहीं अगर आपने पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन करते समय किसी प्रकार की गलत जानकारी दर्ज कर दी थी। इस स्थिति में आपके खाते में 15वीं किस्त के पैसे नहीं आएंगे।
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही एक महत्वाकांक्षी स्कीम है। इस स्कीम के अंतर्गत हर साल किसानों के खाते में 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता को तीन किस्तों के रूप में जारी किया जाता है।

इनको नहीं मिलेगा पीएम किसान योजना का लाभ

डीबीटी एग्रीकल्चर बिहार की वेबसाइट पर कहा गया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त के लिए लाभार्थियों को Ekyc कराना अनिवार्य है, अगर ऐसा नहीं किया गया तो वह योजना के लाभ नहीं ले पाएंगे। यदि आप पीएम-किसान ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करना चाहते हैं, तो आप नीचे चरण दर चरण प्रोसेस देख सकते हैं।

PM KISAN योजना के लिए ई-KYC प्रक्रिया

  • आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
  •  होम पेज के नीचे दाईं ओर आपको फार्मर्स कॉर्नर दिखेगा।
  • फार्मर्स कॉर्नर के ठीक नीचे एक बॉक्स है जिसमें ई-केवाईसी का जिक्र है।
  • फिर e-KYC पर क्लिक करें।
  • एक Page खुलेगा जिसमें आधार ईकीसी की सुविधा होगी।
  • अब आपको अपना aadhaar number और फिर दिखाए गए कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा और Search बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर डालना होगा और Get OTP बटन पर क्लिक करना होगा।
  • OTP आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।
  • OTP को पंच करें और सबमिट फॉर ऑथेंटिकेशन बटन पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप Submit For Auth बटन पर क्लिक करेंगे, आपका PM KISAN e-KYC सफल हो जाएगा।
  • PM किसान सम्मान निधि 15वीं किस्त: लाभार्थी स्थिति की जांच कैसे करें।
  • आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर जाएं।
  • Payment सक्सेस टैब में आपको भारत का नक्शा दिखेगा।
  • दाहिनी तरफ एक पीले रंग का टैब होगा (डैशबोर्ड) पर क्लिक करें।
  • अब आप पीएम किसान सम्मान निधि 15वीं किस्त का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

यहां देख सकेंगे लाइव कार्यक्रम

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को विश्व की सबसे बड़ी DBT स्कीम भी कहा जाता है. पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को देखने के लिए आप https://pmevents.ncog.gov.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। इसका आयोजन कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से किया जाएगा।

किस तरह चेक करें लिस्ट में अपना नाम

  • स्टेप 1: सबसे पहले किसान भाई पीएम-किसान की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
  • स्टेप 2: इसके बाद वह होमपेज पर ‘फार्मर कॉर्नर’ चुनें।
  • स्टेप 3: अब वह ‘लाभार्थी स्टेटस’ पर क्लिक करें।
  • स्टेप 4: अब किसान ड्रॉप-डाउन मेनू से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक या गांव का चयन कर सकते हैं।
  • स्टेप 5: फिर किसान भाई स्टेटस जानने के लिए ‘गेट रिपोर्ट’ पर क्लिक करें।
  • स्टेप 6: अब स्क्रीन पर स्टेटस आ जाएगा।

यहां मिलेगी सहायता

अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जुड़ी ज्यादा जानकारी पाना चाहते हैं तो आप pmkisan-ict@gov.in पर ईमेल भेज सकते हैं. इसके अलावा किसान भाई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं.

क्या है पीएम किसान योजना?

पीएम किसान के लाभार्थियों को 6,000 रुपये का सालाना नकद लाभ दिया जाता है, जो 2,000 रुपये की तीन किस्तों में दिए जाते हैं. यह योजना केंद्र सरकार की योजना है जो पूरे भारत में किसान परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है. पैसे सीधे लाभार्थी  के बैंक खातों में 2000 रुपये की 3 समान किस्तों में स्थानांतरित की जाती है.

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed