PM Kisan Samman Nidhi:आज जारी होगी पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त, खाते में आएंगे 2000 रुपये, ऐसे चेक करें लिस्ट में नाम

नई दिल्ली, BNM news: PM Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिरसा मुंडा की जयंती (जनजातीय गौरव दिवस) के अवसर पर झारखंड के खूंटी जिले में स्थित उनकी जन्मभूमि पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। अपने इस दौरे के दौरान पीएम मोदी आज, 15 नवंबर को पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त भी जारी करेंगे। पीएम किसान योजना की यह राशि केंद्र सरकार हर चार महीने में 2,000 रुपये की किस्त के तौर पर किसानों के खाते में ट्रांसफर करती है। ऐसे में करोड़ों किसानों के खाते में दिवाली के तोहफे के रूप में दो-दो हजार रुपये की 15वीं किस्त आएगी। किस्त के पैसे डीबीटी के माध्यम से किसानों के खाते में भेजे जाएंगे। देश में कई किसान ऐसे हैं, जो गलत ढंग से पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे हैं। ऐसे में सरकार इन किसानों के प्रति काफी सख्त है। इसी कड़ी में आइए जानते हैं किन किसानों के खाते में इस बार 15वीं किस्त के पैसे नहीं आएंगे?

कितने बजे जारी होगी 15वीं किस्त? (PM Kisan Yojana 15th Installment Date and Time)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के खूंटी जिले से आज यानी 15 नवंबर को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त जारी करेंगे। पीएम मोदी सुबह 11.30 बजे 15वीं किस्त जारी करेंगे। इस पैसे को डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजा जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत, देश के 8 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 15वीं किस्त DBT के माध्यम से हस्तांतरित कर लाभार्थियों से संवाद करेंगे… रजिस्ट्रेशन हेतु लिंक : pmevents.ncog.gov.in

पीएम किसान योजना का लाभ किसे नहीं मिलेगी?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त के लिए लाभार्थियों को ईकेवाईसी कराना अनिवार्य है। जिन किसानों e-KYC नहीं कराई है उन्हें इस योजना के लाभ से वंचित रहना पड़ सकता है। ई-केवाईसी के अलावा अन्य वजहों से भी किस्ट अटक सकती है। आपको ध्यान देना है कि आपके द्वारा भरे गए आवेदन फॉर्म में कोई गलती न हो। जैसे- जेंडर की गलती, नाम की गलती, आधार नंबर या पता आदि गलत नहीं होना चाहिए।

कैसे करें सूची में अपना नाम चेक

1. पीएम किसान की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाए।

2. होम पेज पर फार्मर कॉर्नर चुने।

3. इस स्टेप के बाद लाभार्थी स्टेटस पर क्लिक करें।

4.इसके बाद ड्रॉप डाउन मेनू में राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक या गांव का चयन कर सकते हैं।

5. इसके बाद स्टेटस जानने के लिए गेट रिपोर्ट पर क्लिक करें।

क्या है पीएम किसान योजना

गौरतलब है कि पीएम किसान योजना के तहत किसानों को सालाना ₹6000 नगद दिए जाते हैं। जो कि ₹2000 की तीन किस्तों में ट्रांसफर किए जाते हैं। यह केंद्र सरकार की योजना है, जो कि पूरे भारत में किसान परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है।

यह भी पढ़ें:पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त से वंचित हो जाएंगे ये किसान

 

You may have missed