Jaunpur News: जौनपुर में सराफा व्यवसायी की हत्या करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, आपसी विवाद में मारी गई थी गोली
जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जौनपुर में युवा सराफा व्यवसायी 26 वर्षीय विक्रांत सेठ की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। तीन में से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पिस्टल, जिंदा कारतूस और व्यवसायी का बैग जिसमें दुकान की चाबी थी बरामद कर लिया है।
पुलिस के अनुसार मृतक विक्रांत सेठ और सिधौनी निवासी आदेश रघुवंशी पुत्र विपिन कुमार सिंह में गहरी दोस्ती थी। पांच महीने पहले एक मामले को लेकर दोनों में मारपीट हुई थी। तब से दोनों में रंजिश चल रही थी। आदेश ने विक्रांत को रास्ते से हटाने की ठानी और अपने तीन दोस्तों सुनील सरोज पुत्र लालचंद और आजमगढ़ के मेहनगर थाना क्षेत्र के महुआरी निवासी कांधा सिंह पुत्र स्व.राम नारायण सिंह के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया।
थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में गठित सर्विलांस और स्वाट टीम ने घटना का खुलासा करते हुए कसिली तिराहा से दो आरोपियों आदेश सिंह और सुनील सरोज को गिरफ्तार कर लिया। आदेश की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पिस्टल व जिंदा कारतूस .32 बोर व विक्रांत का छोटा बैग जिसमें दुकान की चाबी थी वह बरामद किया। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम लगी हुई है।
दो दिन में गिरफ्तारी का आश्वासन दिया
थानाध्यक्ष के साथ चौकी प्रभारी राजेश राम, धर्मेंद्र दत्त सहित अन्य पुलिस कर्मी थे। युवा सराफा व्यवसायी विक्रांत सेठ का शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं एहतियातन भारी पुलिस बल भी घर से लेकर अंत्येष्टि स्थल तक मौजूद रहा। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जौहरगंज औड़िहार में अंतिम संस्कार किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार वर्मा के नेतृत्व में केराकत सर्किल के चारों थानों की फोर्स के साथ सीओ अजीत कुमार, कोतवाल संजय सिंह, थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्त घर से लेकर अंत्येष्टि स्थल तक डटे रहे। परिजनों ने अभी तक बदमाश की गिरफ्तारी न होने पर नाराजगी जताई तो पुलिस ने दो दिन में गिरफ्तार कर लेने का आश्वासन दिया।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन