रामचरितमानस की चौपाई सुना जज ने दी फांसी की सजा, जानें- क्या है पूरा मामला

बहराइच, बीएनएम न्यूजः रामचरितमानस की चौपाई ‘जे अघ मातु पिता सुत मारें, गाइ गोठ महिसुर पुर जारें, जे अघ तिय बालक वध कीन्हें, मीत महीपति माहुर दीन्हें’ यानी स्त्री व अबोध बालकों की हत्या करना सबसे बड़ा अपराध है-का उल्लेख करते हुए प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश पवन कुमार शर्मा द्वितीय ने शुक्रवार को मां और तीन बच्चों की हत्या करने वाले दो दोषियों को फांसी की सजा सुनाई।
महिला व तीन बच्चों की हत्या
अदालत ने फैसले में लिखा कि विश्वास के रिश्तों में न केवल शरीरों की हत्या हुई है, अपितु विश्वास एवं आत्मीयता की भी हत्या हुई है। बहराइच में फखरपुर निवासी ननकू व सलमान ने मुंबई वेस्ट के मापखुर्द निवासी महिला व तीन बच्चों की हत्या पैसों के लिए कर दी थी और उनके शव अलग-अलग जगह फेंक दिए। एक आरोपित का मामला बाल न्यायालय में विचाराधीन है।
बहराइच के ननकू ने अपने साथी संग की थी वारदात
11 सितंबर 2021 को बहराइच के फखरपुर में आठ वर्षीय लड़की व पांच वर्षीय लड़के के गले रेते हुए शव मिले थे। दूसरे दिन 12 सितंबर को एक खेत में महिला का सिर कटा तथा एक बच्ची का गला रेता हुआ शव मिला था। पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद संदिग्ध ननकू व सलमान के मोबाइल ट्रेस किए। दोनों नौ सितंबर, 2021 को मुंबई से लखनऊ आए और फिर बहराइच पहुंचे थे। वारदात के बाद वापस लखनऊ पहुंचे, जहां होटल में रात बिताई।
अगले दिन 13 सितंबर को मुंबई वापस चले गए। पुलिस ने इनको मुंबई से गिरफ्तार किया था। मरने वालों की पहचान पिता काशी कात्यान व उनकी पुत्रवधु सुमिधी ने मुंबई निवासी 35 वर्षीय मैरी काशी कात्यान के रूप में की। अन्य मरने वालों में मैरी काशी की आठ वर्षीय बेटी रजाती, पांच वर्षीय सौंदर्या व छह वर्षीय बेटा जोसेफ के रूप में की।
सजा सुनाने पर रोने लगा अपराधी
जांच में सामने आया कि मृतका ने मकान बेच कर 60 लाख रुपये इकट्ठा किए थे। वहां होटल में काम कर रहा दोषी ननकू काशी को प्रेम जाल में फंसाकर बच्चों सहित बहराइच ले आया और सलमान के साथ मिलकर चारों की हत्या कर दी। कोर्ट में फांसी की सजा सुनाते ही अपराधी रोने लगे।
यह भी पढ़ेंः मां-बेटी के विवाद में हाई कोर्ट की टिप्पणी, क्षमा बड़न को चाहिए, छोटन को उत्पात
यह भी पढ़ेंः भदोही के सपा विधायक जाहिद बेग के आलीशान मकान पर चलेगा बुलडोजर, अवैध निर्माण पाया गया
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन