हरियाणा में 4 साल में 24 महिला खिलाड़ी हुईं यौन शोषण का शिकार , विधानसभा में पेश की गई रिपोर्ट

चंडीगढ़, बीएनएम न्यूज। एक तरफ जहां हरियाणा की बेटियां खेलों के बल पर पूरे विश्व में अपना नाम चमका रही है, वहीं यह बेटियां यौन शोषण जैसी घटनाओं का भी शिकार हो रही हैं। सोमवार को विधानसभा में इनेलो विधायक अभय चौटाला ने प्रदेश की महिला खिलाड़ियों व कोच के साथ हुई यौन शोषण की घटनाओं का मुद्दा उठाया। अभय चौटाला के निशाने पर राज्य मंत्री संदीप सिंह रहे। संदीप सिंह मामले में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अभय चौटाला ने सदन से वाकआउट कर दिया।

गृह मंत्री अनिल विज ने पेश की कार्रवाई रिपोर्ट

प्रश्नकाल के दौरान अभय चौटाला ने सरकार ने पूछा कि वर्ष 2019 से लेकर अब तक प्रदेश में कितनी महिला खिलाड़ी और कोच यौन शोषण का शिकार हुई हैं। अभय चौटाला ने इस मामले में सरकार द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में भी जानकारी मांगी। इसके जवाब में गृह मंत्री अनिल विज ने सदन को बताया कि वर्ष 2019 में पांच, 2020 में दो, 2021 में छह, 2022 में तीन तथा वर्ष 2023 में अब तक आठ महिला खिलाड़ी अथवा कोच यौन शोषण का शिकार हो चुकी हैं। गृह मंत्री ने बताया कि इस अवधि के दौरान पुलिस थानों में कुल 24 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें 17 केस अदालतों में विचाराधीन हैं। छह मामलों में कोई सुबूत नहीं मिले हैं। इसके अलावा चार केसों में आरोप साबित नहीं होने पर आरोपियों को आरोप मुक्त कर दिया गया है। इनमें सर्वाधिक छह मामले हिसार में दर्ज किए गए हैं। इस अवधि के दौरान प्रदेश के दस जिलों में शिकायतें दर्ज की गई हैं। सरकार द्वारा पेश की गई रिपोर्ट के मुताबिक कैथल व सिरसा में तीन-तीन, कुरुक्षेत्र, भिवानी, रोहतक, सोनीपत व जींद में दो-दो, गुरुग्राम, पानीपत में एक-एक मामला दर्ज किया गया है।

आइपीएस अधिकारी ममता सिंह की अध्यक्षता में किया गया एक कमेटी का गठन

गृह मंत्री ने बताया कि मामले में आइपीएस अधिकारी ममता सिंह की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया था। कमेटी की रिपोर्ट को चंडीगढ़ पुलिस की एसआइटी को भेज दिया गया है। सरकार द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में संदीप सिंह के केस का उल्लेख नहीं था। जिस पर अभय चौटाला भड़क गए। उन्होंने कहा कि महिला का उत्पीड़न करने वाला आज भी इस सदन का मंत्री है। अभय चौटाला ने कहा कि सदन में पेश की गई रिपोर्ट के अनुसार यौन उत्पीड़न के केसों में पुलिस व सरकार ने त्वरित कार्रवाई की है लेकिन संदीप सिंह केस में शिकायत दर्ज करवाने वाली महिला कोच को सुरक्षा प्रदान करने के बजाय नौकरी से निकाल दिया गया है। इस मुद्दे पर काफी हंगामे के बीच अभय चौटाला ने कहा कि पीड़िता और आरोपी दोनों ही हरियाणा के हैं। एक हरियाणा सरकार की अधिकारी है तो दूसरा मंत्री है। सरकार ऐसे आरोपितों को खुलेआम बचाने का काम कर रही है।

You may have missed