भारतमाला परियोजना लटक सकती है अधर में, खरक पांडवा में ग्रामीणों ने करवाया निमार्ण कार्य बंद

नरेन्द्र सहारण कलायत। Kaithal News: देश के विकास को गति देने के लिए भारतमाला परियोजना के तहत जम्मू कटरा प्रोजेक्ट पर नवनिर्मित टोल प्लाजा पर ग्रामीणों मैं राष्ट्रीय राजमार्ग प्रोजेक्ट निर्माण को बंद करवा दिया गया है। निर्माण के दौरान निर्माण एजेंसियों पर ओवरलोड वाहनों द्वारा गांव से गांव जोड़ने व गांव के आसपास के सभी रास्तों को तोड़ने का आरोप ग्रामीण द्वारा लगाया जा रहा है।

 

सड़कों को ओवरलोड वाहनों ने किया तहस नहस

 

ग्रामीण इंदर सिंह ने बताया कि प्रोजेक्ट निर्माण के दौरान अत्यधिक ओवरलोड मिट्टी ढोने वाले डंपर्स मने गांव के आसपास के सभी रास्तों को खिदर बिदर कर दिया है जिससे ग्रामीणों को अपने कामों के लिए आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।परियोजना से संबंधित अधिकारी ग्रामीणों की बात सुनने को तैयार नहीं है निर्माण एजेंसियां हाथ पर हाथ रखे बैठी है। राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क प्राधिकरण से संबंधित कोई भी अधिकारी अभी तक ग्रामीण से बात करने नहीं पहुंचा है, निर्माण एजेंसियों व राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों ने अभी तक ग्रामीणों से मिलना मुनासिब नहीं समझ रहे, जिसके परिणाम स्वरुप ग्रामीणों ने नवनिर्मित टोल पर धरना देकर प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य को बंद करवा दिया है।

टोल प्लाजा पर ग्रामीणों का अनिश्चितकाल धरना 

 

 

ग्रामीण गुरनाम सहारण ने बताया कि अधिकारियों की उदासीनता और ढीले रवैये के कारण नेशनल हाईवे अथॉर्टी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने एक सप्ताह से ग्रामीणों द्वारा निर्माण कार्य को बंद करवाए जाने को लेकर कोई खोज खबर नहीं ली है। उन्होंने कहा कि जब तक नेशनल हाईवे अथॉर्टी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) द्वारा ग्रामीणों की मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य को ग्रामीणों द्वारा बंद रखा जाएगा।

परियोजना भी लटक सकती है अधर में

 

भारत माला परियोजना के तहत 670 किलोमीटर लंबे दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे का निर्माण 39 हजार करोड़ रुपये से किया जा रहा है। इसके निर्माण कार्य को बाधित होने पर प्रतिदिन का भारी नुकसान सरकार को उठाना पड़ रहा है निर्माण एजेंटीयों की लापरवाही और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों का उदासीन रवैया भारतमाला प्रोजेक्ट के लिए गले की हड्डी साबित हो रहा है पहले पंजाब के किसानों द्वारा निर्माण कार्य को रोका गया। उससे पहले भी आसपास के गांव में निर्माण एजेसियों व अधिकारियों की लापरवाही कारण प्रोजेक्ट का कार्य बाधित हो चुका है।

 

क्या है ग्रामीणों की मांगें?

 

ग्रामीण भाना राम ने बताया कि खरक पांडवा के की मुख्य मांगे केवल गांव के सीमावर्ती या गांव से गांव जोड़ने वाले रास्तों का राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा निर्माण करवाया जाए, साथ ही भूमि अधिग्रहण के दौरान जिन किसानों की कृषि भूमि को मिलने वाले नहरी पानी से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है उन समस्याओं का भी हल अधिकारियों द्वारा किया जाना चाहिए।

 

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed