धीरज साहू के यहां छापेमारी में मिले 300 करोड़, शाह ने कहा, भ्रष्टाचार पर पूरे गठबंधन ने साध रखी है चुप्पी
पटना, एजेंसी। पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 26वीं बैठक पटना में संपन्न हो गई। इस दौरान झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और बिहार के मुख्यमंत्रियों को हिस्सा लेना था। गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में सीएम के रूप में केवल नीतीश कुमार ने ही हिस्सा लिया। पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड की तरफ से सीएम की जगह मंत्री और वरीय अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
गठबंधन में भ्रष्टाचार के राज खुलने का डर
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज साहू से जुड़े परिसरों पर छापेमारी में करीब 300 करोड़ की नकदी मिलने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मुझे बड़ा आश्चर्य है, आजादी के बाद किसी सांसद के घर से इतनी बड़ी मात्रा में नकदी नहीं बरामद हुई है। करोड़ों रुपये की वसूली हुई है लेकिन पूरा INDI गठबंधन इस भ्रष्टाचार पर चुप है। कांग्रेस का मौन तो समझ में आता है क्योंकि उनकी फितरत ही भ्रष्टाचार की है लेकिन टीएमसी, जेडीयू, आरजेडी, डीएमके और सपा भी चुप बैठी है। अब मुझे समझ में आया कि PM मोदी के खिलाफ अभियान क्यों चलाया गया कि एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि उनके मन में डर था कि उनके भ्रष्टाचार के सारे राज खुल जाएंगे।” इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस सांसद से करोड़ों की बरामदगी पर कटाक्ष किया था। उन्होंने कहा था कि एक-एक पाई का हिसाब लिया जाएगा।
कांग्रेस ने पल्ला झाड़ा
उधर, कांग्रेस ने सांसद धीरज साहू के मामले से पल्ला झाड़ लिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने इसे लेकर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि इस राशि से कांग्रेस का कोई सरोकार नहीं है। इनकम टैक्स के छापे में नकदी की बरामदगी के बारे में सांसद ही कुछ बता सकते हैं।
जातिगत सर्वे पर उठे सवालों का किया जाए समाधान
बिहार सरकार के जातिगत सर्वे के बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जातिगत सर्वे का निर्णय तभी किया गया, जब भाजपा बिहार सरकार में हिस्सेदार थी। सर्वे होने के बाद जो रिपोर्ट आई और जो कानून आया है उसका भी भाजपा ने समर्थन किया है। लेकिन सर्वे में कुछ सवाल उठे हैं, मुख्यत: मुसलमानों और जाति विशेष को ज्यादा तवज्जो देकर छोटी और पिछड़ी जाति के साथ अन्याय का सवाल बार-बार उठ रहा है… मेरा आग्रह है कि सारे सवालों का तुरंत समाधान करना चाहिए।”